ETV Bharat / state

मेरठ में निकला मगरमच्छ, वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन - हस्तिनापुर वन सेंचुरी रेंज

गाजियाबाद में मगरमच्छ की तस्वीर आपने खूब देखी होंगी. लेकिन, अब मेरठ में भी एक मगरमच्छ गांव में घुस गया. वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया.

Etv Bharat
मेरठ में निकला मगरमच्छ
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:18 AM IST

मेरठ: जिले में गंगा नदी से सटे फतेहपुर प्रेमपुर गांव में मंगलवार देर रात एक मगरमच्छ घुस गया. उसने एक किसान के घर में ठिकाना बना लिया. मगरमच्छ को देख किसान दहशत में आ गया. आनन-फानन में उसने वन विभाग की टीम को फोन किया. सूचना मिलते ही रात में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने 4 घंटे के अभियान के बाद रेस्क्यू कर उसे गंगा नदी में छोड़ दिया.

बता दें कि हस्तिनापुर क्षेत्र के फतेहपुर प्रेमपुर गांव में देर रात एक मगरमच्छ घुस गया. किसान ने अचानक उस मगरमच्छ को देखा तो हड़कंप मच गया. रात में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ उनके काबू में नहीं आया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मगरमच्छ वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर से निकलकर गन्ने के खेत में घुस गया.

वन अधिकारी सुभाष सिंह ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-कैसे किसानों ने काबू में किया एक भारी भरकम मगरमच्छ, देखे वीडियो

भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया. जिसके बाद उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया. वन अधिकारियों की मानें तो हस्तिनापुर वन सेंचुरी रेंज में मगरमच्छ और घड़ियाल रहते हैं. कभी कभी यह मगरमच्छ रास्ता भटक जाते हैं और नहर और खेतों में घुस जाते हैं. फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है और मगरमच्छ को वापस गंगा नदी में छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़े-चंबल की बाढ़ से गांव में बहकर पहुंचा मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ

मेरठ: जिले में गंगा नदी से सटे फतेहपुर प्रेमपुर गांव में मंगलवार देर रात एक मगरमच्छ घुस गया. उसने एक किसान के घर में ठिकाना बना लिया. मगरमच्छ को देख किसान दहशत में आ गया. आनन-फानन में उसने वन विभाग की टीम को फोन किया. सूचना मिलते ही रात में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने 4 घंटे के अभियान के बाद रेस्क्यू कर उसे गंगा नदी में छोड़ दिया.

बता दें कि हस्तिनापुर क्षेत्र के फतेहपुर प्रेमपुर गांव में देर रात एक मगरमच्छ घुस गया. किसान ने अचानक उस मगरमच्छ को देखा तो हड़कंप मच गया. रात में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ उनके काबू में नहीं आया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मगरमच्छ वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर से निकलकर गन्ने के खेत में घुस गया.

वन अधिकारी सुभाष सिंह ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-कैसे किसानों ने काबू में किया एक भारी भरकम मगरमच्छ, देखे वीडियो

भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया. जिसके बाद उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया. वन अधिकारियों की मानें तो हस्तिनापुर वन सेंचुरी रेंज में मगरमच्छ और घड़ियाल रहते हैं. कभी कभी यह मगरमच्छ रास्ता भटक जाते हैं और नहर और खेतों में घुस जाते हैं. फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है और मगरमच्छ को वापस गंगा नदी में छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़े-चंबल की बाढ़ से गांव में बहकर पहुंचा मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.