मेरठ : जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की सात माह पहले ही शादी हुई थी. मृत अवस्था में जमीन पर पड़े युवक के पास ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ था, वह खाद्य पदार्थों से सम्बंधित कैंटीन चलाता था. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर की गली नंबर 4 में रहने वाले करीब 28 वर्षीय युवक शाकिब पुत्र शहजाद का शव घर में पड़ा मिला है. परिजनों का कहना है कि शाकिब ने खुद को गोली मारी है. परिजनों के मुताबिक, शाकिब करीब सवा 7 बजे अपने घर पर आया था. उसके आने के कुछ देर बाद ही उसके घर से धमाके की तेज आवाज पड़ोसियों को आई. जिस पर जब परिजनों ने और पड़ोसियों ने जाकर देखा तो घर के आंगन में वह फर्श पर पड़ा था. उसके हाथ के नजदीक में ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ था. लहूलुहान हालत में जमीन पर अचेत अवस्था में शाकिब को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, हालांकि माना जा रहा है कि घर में आपसी कलह के चलते युवक ने खुद को गोली मारी है. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आनन फानन में सीओ सिटी और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. घर का खर्च चलाने की जिम्मेदारी शाकिब के ही कंधों पर थी.
इस बारे में एसपी सिटी की गैरहाजिरी में उनका चार्ज देख रहे जितेंद श्रीवास्तव ने बताया कि 'स्थानीय लोगों से भी बात की है. सभी ने बताया है कि वह बेहद ही व्यवहार कुशल और खुश मिजाज था. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा. शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि किसी बात पर शाकिब को पिता ने डांट दिया था, जिसके बाद वह किसी से तब से ठीक से बात भी नहीं कर रहा था, वहीं पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि शाकिब के परिवार के कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा था.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर जिला कारागार में बंद विदेशी कैदी की बिगड़ी तबीयत