मेरठ : जिले के कंकरखेड़ा कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर पैदल ही मायके जा रही महिला पर कुछ हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना शनिवार देर शाम की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति से चल रही थी अनबन : थाना प्रभारी कंकरखेड़ा अजय कुमार ने बताया कि सरधना रोड के पास बटजेवरा गांव है. यहां की रहने वाली प्रियंका की शादी 12 साल पहले मुरादनगर के रहने वाले बिजेंद्र के साथ हुई थी. प्रियंका और बिजेंद्र के चार बच्चे हैं. दोनों के परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था, इस बीच डेढ़ साल पहले बिजेंद्र बीमार हो गया. उसे लकवा मार गया था. इसके बाद पति और पत्नी में अनबन चलने लगी. बिजेंद्र मुरादनगर में रह रहा था, जबकि प्रियंका बच्चे के साथ मायके में रह रही थी. शनिवार को पति बिजेंद्र ने प्रियंका को मिलने के लिए बुलाया था. पति से मिलकर प्रियंका बटजेवरा गांव में जा रही थी.
यह भी पढ़ें : बाइक सवार युवकों ने दोस्त पर तेजाब डालकर हुए फरार, जानिए ऐसा क्यों किया?
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : शनिवार की शाम को कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद प्रियंका ने अपने भाई करण को फोन किया. इसके बाद वह शिवचौक की ओर पैदल ही जा रही थी. इस बीच हमलावरों ने प्रियंका पर हमला कर दिया. चाकू से सिर और गले पर कई वार किए. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने प्रियंका को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल भिजवाया. हालत गंभीर होने पर परिजन प्रियंका को दूसरे अस्पताल में ले गए थे. वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने किसी रंजिश से इंकार किया है. थाना प्रभारी कंकरखेड़ा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म, रिपोर्ट लिखने के बदले में पुलिस ने मांगे पैसे