मेरठः शहर में एक मंदिर से तीन दिन पूर्व लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. लड्डू गोपाल की सेवा करने वाले परिवार ने पुलिस से मदद मांगी थी. परिवार के मुताबिक उन्हें मीडिया से पता चला है कि पुलिस ने चोर पकड़ लिया और लड्डू गोपाल को बरामद कर लिया है. परिवार ने लड्डू गोपाल को थाने में रखने पर जमकर हंगामा किया. परिवार ने लड्डू गोपाल को उन्हें सौंपे जाने की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लिखापढ़ी के बाद ही लड्डू गोपाल को सौंपा जाएगा, तब तक लड्डू गोपाल थाने में ही रहेंगे.
मेरठ के प्रवेश बिहार मेडिकल थाने में घर के मंदिर से लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई थी. राधा अष्टमी के दिन प्रवेश विहार निवासी सुमन गर्ग ने इस चोरी की तहरीर थाने में दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो चोर का चेहरा सामने आ गया. परिवार का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि पुलिस ने लड्डू गोपाल बरामद कर लिए हैं आखिर वह उन्हें दे क्यों नहीं रहे हैं. इसे लेकर महिलाओं ने हंगामा किया. महिलाओं ने रोते हुए यूपी पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए.
मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि लड्डू गोपाल के चोरी के दो आरोपी पकड़ में आ गए हैं. एक का नाम मोहम्मद चांद व दूसरे का नाम पीयूष शर्मा है. दोनों कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों के पास से पुलिस को लड्डू गोपाल के अलावा नंदी, शिवजी गणेश, पार्वती ज़ी की मूर्ति भी बरामद हुई हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Crime News : मेरठ के नामचीन स्कूल में कोच भेजता था छात्राओं को अश्लील मैसेज, मामले ने पकड़ा तूल तो स्कूल ने दिखाया बाहर का रास्ता