मेरठ: बुधवार को मेरठ में दुष्कर्म के आरोपी को उम्र कैद की सजा (Rape accused sentenced life imprisonment in Meerut) अदालत ने सुनाई. मेरठ में पॉक्सो एक के एक मामले में बुधवार को आपरेशन कन्विक्शन के तहत दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 20,000 रुपये के अर्थदण्ड़ से भी दण्डित किया गया है.
मेरठ में इन दिनों आपरेशन कन्विक्शन चलाया जा रहा है. इसके तहत दुष्कर्म के आरोपी एक अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं 20,000 रुपये के अर्थदण्ड़ से दण्डित किया गया है. \हम आपको बता दें कि इन दिनों मेरठ जनपद में आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत खास अभियान चलाया जा रहा है.
जिले के थाना थाना सरधना के सरधना में 628/15 धारा-376,377,506 व 5/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के प्रदीप सोम उर्फ़ भूरा पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम सालावा थाना सरधना को न्यायालय स्पेशल जज पोक्सो एक्ट प्रथम मेरठ के द्वारा बुधवार को फैसला सुनाया गया. दरअसल तमाम साक्ष्यों के आधार पर दोषसिद्धि का पार्याप्त आधार पाते हुए सजा सुनाई गई है.
इस बारे में पुलिस के द्वारा विज्ञप्ति जारी करके अवगत कराया गया है. जिम्मेदार अफसरों की मानें तो इस मामले में पॉक्सो अदालत और संबंधित न्यायालय के द्वारा निरंतर, सशक्त एवं प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरूप अभियुक्त को मानननीय न्यायालय स्पेशल जज पोक्सो एक्ट प्रथम मेरठ के द्वारा फैसला सुनाया गया है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में रह कर यूपी में हमले की कर रहा था तैयारी, AMU में तैयार की थी आतंकी फौज
ये भी पढ़ें- 8 साल की मोहब्बत में शबाना बनी पूजा, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू रीति रिवाज से की शादी