मेरठ : बीजेपी की पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक नर्स ने मेडिकल कॉलेज के ही दो स्टाफ पर गैंगरेप का आरोपी लगाया है. अश्लील वीडियो भी बनाने की बात कही है. पीड़िता का आरोप है कि किसी से घटना का जिक्र करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. थाने में काफी समय से उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही थी. मामला फरवरी महीने का बताया जा रहा है.
पीड़िता का आरोप है कि खरखौदा में एक भाजपा नेत्री का मेडिकल कॉलेज है. भाजपा नेत्री पूर्व में एमएलसी भी रह चुकी हैं. पीड़िता मेडिकल कॉलेज में नर्स है. वह 2019 से वहां काम कर रही है. उसने बताया कि फरवरी 2023 में मेडिकल कॉलेज के दो स्टाफ टिंकू और हरेंद्र ने उसे दूसरी मंजिल पर बहाने से बुलाया था. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद अश्लील वीडियो भी बना लिया. कहा कि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे.
पीड़िता का आरोप है कि वह फरवरी से अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अफसरों के चक्कर लगा रही है, इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने एसपी ने न्याय की गुहार लगाई. मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी.
वहीं मेडिकल कॉलेज की संचालिका भाजपा नेत्री का कहना है कि नर्स ने कभी कुछ बताया ही नहीं. उनका मेडिकल कॉलेज पांच मंजिल का है, जबकि वह कह रही है कि दूसरी मंजिल की छत पर उसके साथ गैंगरेप हुआ. पहले घटना की जानकारी नहीं थी, अब पता चला है. कॉलेज प्रशासन की ओर से आरोपों की जांच कराई जाएगी. मैनेजमेंट ने आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया है.
यह भी पढ़ें : शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, परिजनों के विरोध पर युवक और युवती ने की जान देने की कोशिश