मेरठ : यूट्यूबर और टिक टॉक स्टार अरमान मलिक की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिवार के लोग गमगीन हैं. वहीं यूट्यूबर के फैंस भी दुखी हैं. कई ने घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई. कई दिनों से अरमान की तबीयत खराब चल रही थी. रविवार की रात में तबीयत ज्यादा खराब हो गई. परिवार के लोग लेकर अस्पताल पहुंचे थे. यहां दिल का दौरा पड़ गया.
ठेला लगाकर करता था परिवार का गुजारा : अरमान मलिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. वह खाने का ठेला लगाकर अपने परिवार को पालता था. कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. उसे निमोनिया हुआ था. परिवार के लोग इलाज करा रहे थे. अरमान के दोस्त अनस और समद ने बताया कि अरमान का इलाज चल रहा था. रविवार की रात उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
काफी पसंद किए जाते थे अरमान के पोस्ट : अनस और समद ने बताया कि कुछ फैंस शोक जताने के लिए अरमान के घर भी पहुंचे. दोपहर में अरमान के शव को दिल्ली रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. बता दें कि टिक टॉक स्टार के नाम से जाने जाने वाले अरमान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फैन हैं. अरमान ने फैंस के बीच अलग पहचान बनाई थी. यूट्यूब पर भी वीडियो पोस्ट करता था. वह टिक टॉक स्टार भी था. उसकी पोस्ट को काफी लोग पसंद करते थे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ सीएमएस के छात्र को क्लासरूम में पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ले जाते समय टूट गई सांसें