ETV Bharat / state

कार सवार लोगों ने किया कारोबारी का अपहरण, ढाई घंटे में पुलिस ने लगाया पता, भाभी ही विलेन - भाभी देवर अपहरण

मेरठ में बुधवार की रात कारोबारी का अपहरण (Meerut businessman kidnapped) कर लिया गया. पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं. कुछ ही घंटे के बाद पुलिस ने घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया.

Meerut businessman kidnapped
Meerut businessman kidnapped
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 4:00 PM IST

मेरठ : जिले में बुधवार की देर रात फिल्मी स्टाइल में दूध और पनीर कारोबारी का अपहरण कर लिया गया. कार से पांच लोग उतरे. उन्होंने स्कूटी सवार विक्रेता की पिटाई की. इसके बाद कार में डालकर गलत साइड से लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. करीब ढाई घंटे के बाद कारोबारी को बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि कारोबारी के भाई के ससुरालियों ने ही उसका अपहरण कराया था. कारोबारी की भाभी ने उत्पीड़न का मुकदमा करा रखा है. इसी मुकदमे में दबाव बनाने के लिए भाभी ने ही मायके वालों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी.

दोस्त से मिलने गया था कारोबारी.
दोस्त से मिलने गया था कारोबारी.

दोस्त से मिलने गया था कारोबारी : सीओ मेरठ कैंट पूनम सिरोही ने बताया कि शहर के पूर्वा महावीर के रहने वाले शमशाद अली ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा वासिब अली स्कूटी से अकेले बच्चा पार्क के पास बुधवार की रात 10 बजे एक इलेक्ट्रानिक शोरूम में अपने दोस्त बासित से मिलने गया था. वासिब ने शोरूम के बाहर स्कूटी रोकी ही थी कि पीछे से एक इको कार वहां आकर रुकी. कार सवारों ने पहले वासिब की पिटाई की. इसके बाद उसे कार में डालकर रांग साइड से लेकर फरार हो गए. कार में पांच लोग सवार थे.

परिजनों ने ससुरालियों पर जताया शक : घटना का चश्मदीद वासिब का दोस्त बासित था. उसने ही सबसे पहले परिजनों और फिर 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी. बासित ने पुलिस को अपहरणकर्ताओं की कार का नंबर भी दिया. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों ने कारोबारी के भाई के ससुराल पक्ष पर शक जाहिर किया. पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी करके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. सीओ कैंट ने टीम को कार की लोकेशन तलाशने में लगा दिया.

पुलिस ने कुछ ही घंटे में कारोबारी को बरामद कर लिया.
पुलिस ने कुछ ही घंटे में कारोबारी को बरामद कर लिया.

सख्ती दिखाने पर बताया सच : पुलिस की टीमों ने तत्काल कारोबारी के भाई के ससुरालियों से संपर्क किया. ससुराली अपहरण के आरोप से मुकर गए. सीओ ने टीम समेत सख्ती दिखाई तो वे टूट गए. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि कारोबीर की भाभी ने ही मायके वालों के साथ मिलकर अपहरण कराया था. इधर पुलिस कार को तलाश रही थी. पुलिस का शिकंजा कसने पर आरोपी सिसोला में बीच सड़क पर कार छोड़कर फरार हो गए. कार से कारोबारी को बरामद कर लिया गया.

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : सीओ ने कहा कि कारोबारी को उसके घर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. कारोबारी की भाभी का ससुराल से विवाद चल रहा है. भाभी ने मामले में ससुरालियों पर मुकदमा भी करा रखा है. इसमें दबाव बनाने के लिए ही कारोबारी का अपहरण कराया गया था. पुलिस ने चंद ही घंटे में साजिश का पर्दाफाश कर दिया. मामले में छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : बदला लेने की नियत से धोखे से कर लिया था आर्किटेक का अपहरण, पांच गिरफ्तार

चाइनीज ऐप से पैसे दोगुने करने के लालच में छात्र ने रची खुद के अपहरण की फर्जी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

मेरठ : जिले में बुधवार की देर रात फिल्मी स्टाइल में दूध और पनीर कारोबारी का अपहरण कर लिया गया. कार से पांच लोग उतरे. उन्होंने स्कूटी सवार विक्रेता की पिटाई की. इसके बाद कार में डालकर गलत साइड से लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. करीब ढाई घंटे के बाद कारोबारी को बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि कारोबारी के भाई के ससुरालियों ने ही उसका अपहरण कराया था. कारोबारी की भाभी ने उत्पीड़न का मुकदमा करा रखा है. इसी मुकदमे में दबाव बनाने के लिए भाभी ने ही मायके वालों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी.

दोस्त से मिलने गया था कारोबारी.
दोस्त से मिलने गया था कारोबारी.

दोस्त से मिलने गया था कारोबारी : सीओ मेरठ कैंट पूनम सिरोही ने बताया कि शहर के पूर्वा महावीर के रहने वाले शमशाद अली ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा वासिब अली स्कूटी से अकेले बच्चा पार्क के पास बुधवार की रात 10 बजे एक इलेक्ट्रानिक शोरूम में अपने दोस्त बासित से मिलने गया था. वासिब ने शोरूम के बाहर स्कूटी रोकी ही थी कि पीछे से एक इको कार वहां आकर रुकी. कार सवारों ने पहले वासिब की पिटाई की. इसके बाद उसे कार में डालकर रांग साइड से लेकर फरार हो गए. कार में पांच लोग सवार थे.

परिजनों ने ससुरालियों पर जताया शक : घटना का चश्मदीद वासिब का दोस्त बासित था. उसने ही सबसे पहले परिजनों और फिर 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी. बासित ने पुलिस को अपहरणकर्ताओं की कार का नंबर भी दिया. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों ने कारोबारी के भाई के ससुराल पक्ष पर शक जाहिर किया. पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी करके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. सीओ कैंट ने टीम को कार की लोकेशन तलाशने में लगा दिया.

पुलिस ने कुछ ही घंटे में कारोबारी को बरामद कर लिया.
पुलिस ने कुछ ही घंटे में कारोबारी को बरामद कर लिया.

सख्ती दिखाने पर बताया सच : पुलिस की टीमों ने तत्काल कारोबारी के भाई के ससुरालियों से संपर्क किया. ससुराली अपहरण के आरोप से मुकर गए. सीओ ने टीम समेत सख्ती दिखाई तो वे टूट गए. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि कारोबीर की भाभी ने ही मायके वालों के साथ मिलकर अपहरण कराया था. इधर पुलिस कार को तलाश रही थी. पुलिस का शिकंजा कसने पर आरोपी सिसोला में बीच सड़क पर कार छोड़कर फरार हो गए. कार से कारोबारी को बरामद कर लिया गया.

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : सीओ ने कहा कि कारोबारी को उसके घर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. कारोबारी की भाभी का ससुराल से विवाद चल रहा है. भाभी ने मामले में ससुरालियों पर मुकदमा भी करा रखा है. इसमें दबाव बनाने के लिए ही कारोबारी का अपहरण कराया गया था. पुलिस ने चंद ही घंटे में साजिश का पर्दाफाश कर दिया. मामले में छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : बदला लेने की नियत से धोखे से कर लिया था आर्किटेक का अपहरण, पांच गिरफ्तार

चाइनीज ऐप से पैसे दोगुने करने के लालच में छात्र ने रची खुद के अपहरण की फर्जी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.