मेरठ: थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. क्षेत्र के ही रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर ने पट्टी करने के दौरान अपनी चाची को नशे की दवा सुंघाकर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. यही नहीं उसने महिला के अश्लील फोटो भी खींचे. झोलाछाप अश्लील फोटो को वायरल करने की महिला को धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. परेशान होकर महिला ने इसकी जानकारी पति को दी. इसके बाद महिला ने रविवार को झोलाछाप के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि एक साल पहले उसके गुर्दे का ऑपरेशन हुआ था. 2 दिन अस्पताल में रहने के बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति का भतीजा झोलाछाप डॉक्टर है. पति ने भतीजे को बुलाकर पत्नी की पट्टी करानी शुरू कर दी थी. पीड़िता ने बतााय कि पट्टी करने के दौरान उसको नशीली दवा सुंघा दी थी. इसके बाद बेहोशी की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो भी खींच लिए. अब वह ब्लैकमेल कर रहा है. फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर सोने चांदी के जेवर भी हड़प चुका है. भतीजे से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की. महिला का पति जब भतीजे के पास गया तो वह चाचा को धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़ित महिला और उसका पति थाने पहुंचा. थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को भतीजे के खिलाफ तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया. लिसाड़ी गेट पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है. झोलाछाप डॉक्टर की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर चला योगी का हथौड़ा, एफआई हॉस्पिटल सील
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में हाथ पैर बांधकर युवक की हत्या, अवैध संबंध का आरोप