मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव में शुक्रवार को गोली मारकर एलएलबी के छात्र की हत्या कर दी गई. वारदात उस वक्त हुई जब छात्र दोस्त के साथ बाइक से अपने खेत पर जा रहा था. वह एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र था. घटना के पीछे का कारण ट्रैक्टर हटाने का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो सगे भाइयों ने मारी गोली : एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सरधना थाना क्षेत्र गांव भामोरी निवासी 24 वर्षीय मोहित एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र था. शुक्रवार को वह बाइक से अपने दोस्त अजय के साथ अपने खेत पर जा रहा था. इस दौरान दो सगे भाइयों राहुल और मनोज ने बाइक रुकवाकर मोहित के सीने पर सटा कर गोली चला दी. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद मोहित ने शोर मचाकर लोगों की घटना की जानकारी दी. गांव के लोग मौके पर पहुंचे. परिवार के लोग भी पहुंच गए.
दो के खिलाफ मुकदमा : मोहित को गांव के लोग नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद सरधना थाना पुलिस और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. एसपी देहात ने बताया कि मृतक के परिजनों और मृतक के दोस्त अजय ने गांव के ही दो युवकों राहुल और मनोज पर हत्या का आरोप लगाया है. दोनों ही सगे भाई हैं. दोनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
इकलौता बेटा था मोहित : एसपी देहात ने बताया कि गांव के लोगों ने पूछताछ में बताया है कि गुरुवार की शाम को रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को लेकर मोहित का राहुल से विवाद हो गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया था. इसके बाद दोनों घर चले गए थे. मोहित की हत्यारोपियों में से मनोज आईटीबीपी का जवान है, वह इन दिनों छुट्टी पर आया हुआ था. एसपी देहात ने बताया कि दोनों हत्यारोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस की तीन टीम लगाई गई है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मोहित के पिता अनिल ने बताया कि वह परिवार का इकलौता बेटा था. बुजुर्ग दादा गोपी ने बताया जिस वक्त यह घटना हुई उस समय वह मेरठ में गए थे. वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि हत्यारोपी शीघ्र पकड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : गंदे नाले से सिर और हाथ कटा शव मिला, पुलिस पड़ताल में जुटी
पति कर रहा था बाहरवाली से बात, पत्नी ने जताया विरोध तो पिला दिया जहर