मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 5 साल के मासूम बच्चे को इलाज कराने पहुंचे परिजनों का जूनियर डॉक्टरों से विवाद हो गया. विवाद से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने मासूम बच्चे के परिजनों को बिना इलाज के ही दौड़ा-दौड़ाकर मारा पीटा. इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरसी गुप्ता ने 3 जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है. वहीं, परिजनों ने थाना मेडिकल में डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है.
मासूम के हाथ का इलाज कराने पहुंचे थे परिजन
दरसल मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सोमवार की देर रात कमलापुर के रहने वाले दीपक अपने 5 साल के बेटे कुणाल को लेकर इलाज कराने पहुंचे थे. दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके 5 साल के बेटे का चारा मशीन से दांए हाथ का अंगूठा कट गया था. वह अपने छोटे भाई देवेंद्र, भाभी प्रीति और अपने परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज में था. उसका बेटा पीड़ा से तड़प रहा था. इमरजेंसी वार्ड में भी काफी समय तक कोई इलाज के लिए नहीं आया. सभी डॉक्टर आपस में बात करने में ब्यस्त थे. काफी मन्नतें करने के बाद डॉक्टर इलाज करने के लिए तैयार हुए. लेकिन उसका बच्चा तड़प रहा था. इस दौरान इलाज को लेकर उनके परिजनों की चिकित्सकों ने नोकझोंक हो गई. इस बात से नाराज डॉक्टरों ने इलाज न कर उनके परिजनों की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वहां जिसने भी बचाने की कोशिश की डॉक्टरों ने मिलकर सबको पीटा.
मारपीट में 5 डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा
दीपक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टरों की पिटाई से उसकी भाभी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. दीपक ने इस मामले में 5 नामजद डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी है. मेडिकल थाना प्रभारी अवदेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा एक घायल बच्चे के पिता समेत परिजनों को पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित की तहरीर पर 5 जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मौके पर मौजूद है. इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में डॉक्टरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही पहचान कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Meerut News: 20 लाख रुपये की जमीन को लेकर डॉक्टर पर चाकू से हमला, हालत गंभीर