ETV Bharat / state

मेरठ में नकाबपोश बदमाशों के हमले में घायल बुजुर्ग महिला की मौत - मेरठ की खबरें

मेरठ में नकाबपोश बदमाशों के हमले में घायल बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई है. इस तरह इस वारदात में मरने वालों की संख्या अब दो हो चुकी है. पुलिस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुट गई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 11:44 AM IST

मेरठः शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेडरूम में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग स्पोर्टस कारोबारी को गोलियों से भून दिया था. इस वारदात में मृतक की पत्नी को भी गोली लगी थीं. आज उनकी भी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई.

बता दें कि स्पोर्ट्स कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी अंजू मेरठ में रहते थे. गुरुवार को हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस आए और बेडरूम में घुसकर गोलियां दागनी शुरू कर दीं थीं . गोली लगने से कारोबारी डीके जैन की मौत हो गई थी. इस दौरान बदमाशों ने घर में लूटपाट भी अंजाम दी थी. नकाबपोश बदमाशों ने घर में छोटी बच्ची और कारोबारी के छोटे बेटे को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया था. बदमाशों की गोली लगने से अंजू घायल हो गईं थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अंजू की शुक्रवार को मौत हो गई.

वहीं, पुलिस के अफसरों ने मौक़े पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था. एसएसपी ने जल्द से जल्द इस घटना के खुलासे का आश्वासन दिया था लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारे लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल पुलिस को शक है कि हो न हो इस वारदात को अंजाम देने में कोई न कोई ऐसा जरूर है जिसे घर के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी है.


पुलिस ने कारोबारी के नौकर, कर्मचारियों समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है. परिजनों का कहना है कि बीते साल ही घर रिनोवेट कराया गया था. ऐसे में हो सकता है कि उस वक्त जो लोग काम करने आते थे उनमें से भी कोई इस वारदात के पीछे हो सकता है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. एसएसपी ने कहा है कि शीघ्र ही इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा. सीओ ब्रह्मपुरी सुचेता सिंह ने बताया कि बुजुर्ग अंजू देवी का शव निजी हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है.



ये भी पढ़ेंः कार में मिली उड़ीसा की रहने वाली महिला की लाश, आईफोन से खुलेगा मौत का राज

ये भी पढ़ेंः Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

मेरठः शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेडरूम में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग स्पोर्टस कारोबारी को गोलियों से भून दिया था. इस वारदात में मृतक की पत्नी को भी गोली लगी थीं. आज उनकी भी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई.

बता दें कि स्पोर्ट्स कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी अंजू मेरठ में रहते थे. गुरुवार को हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस आए और बेडरूम में घुसकर गोलियां दागनी शुरू कर दीं थीं . गोली लगने से कारोबारी डीके जैन की मौत हो गई थी. इस दौरान बदमाशों ने घर में लूटपाट भी अंजाम दी थी. नकाबपोश बदमाशों ने घर में छोटी बच्ची और कारोबारी के छोटे बेटे को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया था. बदमाशों की गोली लगने से अंजू घायल हो गईं थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अंजू की शुक्रवार को मौत हो गई.

वहीं, पुलिस के अफसरों ने मौक़े पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था. एसएसपी ने जल्द से जल्द इस घटना के खुलासे का आश्वासन दिया था लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारे लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल पुलिस को शक है कि हो न हो इस वारदात को अंजाम देने में कोई न कोई ऐसा जरूर है जिसे घर के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी है.


पुलिस ने कारोबारी के नौकर, कर्मचारियों समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है. परिजनों का कहना है कि बीते साल ही घर रिनोवेट कराया गया था. ऐसे में हो सकता है कि उस वक्त जो लोग काम करने आते थे उनमें से भी कोई इस वारदात के पीछे हो सकता है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. एसएसपी ने कहा है कि शीघ्र ही इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा. सीओ ब्रह्मपुरी सुचेता सिंह ने बताया कि बुजुर्ग अंजू देवी का शव निजी हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है.



ये भी पढ़ेंः कार में मिली उड़ीसा की रहने वाली महिला की लाश, आईफोन से खुलेगा मौत का राज

ये भी पढ़ेंः Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.