ETV Bharat / state

जेठ ने महिला के साथ की जबरदस्ती करने की कोशिश, विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक

मेरठ में एक महिला को उसके जेठ ने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. महिला द्वारा विरोध करने पर उसके पति ने तीन तलाक (Divorce in Meerut ) देकर घर से बाहर निकाल दिया.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 8:56 AM IST

मेरठ: देश में भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कडे़ कानून बना दिए गये हों, लेकिन उनका उत्पीडन किसी न किसी रूप में जारी ही है. चाहे आफिस में कार्य करने वाली महिला हो या घर की महिला हो. ऐसा ही एक मामला मेरठ के थाना लिसाडी गेट के शाहजहां कालोनी से सामने आया है. यहां पति की गैरमोजूदगी में जेठ ने अपने ही भाई की पत्नी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. पत्नी ने जब पति से जेठ के हरकतों की शिकायत की तो वह नाराज हो गया. भाई पर कार्रवाई के बजाए पति ने पत्नी को ही तीन तलाक दे दिया. इसके साथ ही तीन दिनों तक उसे घर में बंधक बनाकर भूखा रखा. महिला ने गुरुवार को थाने में शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

ि
जेठ और पति पर आरोप.

पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र शाहजहां कॉलोनी कहा है. यहां कॉलोनी निवासी एक महिला की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व फरमान नाम के युवक के साथ हुई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका जेठ उस पर गलत नजर रखने लगा था. एक दिन उसका पति फरमान काम के सिलसिले में बाहर गया था. इसी बीच उसके जेठ ने मौका पाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा.

महिला ने इसका विरोध करते हुए पति से शिकायत करने की बात कही. पति के घर वापस लौटने पर महिला ने अपने जेठ की शिकायत अपने पति फरमान से की. इस बात से नाराज होकर फरमान ने तीन तलाक देते हुए उसे घर के एक कमरे में बंधक बना दिया. इसके साथ ही उसे तीन दिनों तक खाना भी नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब से फोन कर पति ने पत्नी को बोला तलाक, तलाक, तलाक

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने मामले की जानकारी अपने परिजनो को दी. इस बात से नाराज होकर उसके पति ने पिटाई करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले को लेकर बुधवार को एक पंचायत हुई. पंचायत में फरमान ने उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया. साथ ही तीन तलाक की बात को भी अस्वीकार कर दिया.

पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर जेठ और पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला की तीन तलाक और बंधक बनाकर पीटने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! पत्नी हुई मोटी तो पति ने दे दिया तीन तलाक

यह भी पढ़ें-मेरठ: बेटा न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

मेरठ: देश में भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कडे़ कानून बना दिए गये हों, लेकिन उनका उत्पीडन किसी न किसी रूप में जारी ही है. चाहे आफिस में कार्य करने वाली महिला हो या घर की महिला हो. ऐसा ही एक मामला मेरठ के थाना लिसाडी गेट के शाहजहां कालोनी से सामने आया है. यहां पति की गैरमोजूदगी में जेठ ने अपने ही भाई की पत्नी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. पत्नी ने जब पति से जेठ के हरकतों की शिकायत की तो वह नाराज हो गया. भाई पर कार्रवाई के बजाए पति ने पत्नी को ही तीन तलाक दे दिया. इसके साथ ही तीन दिनों तक उसे घर में बंधक बनाकर भूखा रखा. महिला ने गुरुवार को थाने में शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

ि
जेठ और पति पर आरोप.

पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र शाहजहां कॉलोनी कहा है. यहां कॉलोनी निवासी एक महिला की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व फरमान नाम के युवक के साथ हुई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका जेठ उस पर गलत नजर रखने लगा था. एक दिन उसका पति फरमान काम के सिलसिले में बाहर गया था. इसी बीच उसके जेठ ने मौका पाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा.

महिला ने इसका विरोध करते हुए पति से शिकायत करने की बात कही. पति के घर वापस लौटने पर महिला ने अपने जेठ की शिकायत अपने पति फरमान से की. इस बात से नाराज होकर फरमान ने तीन तलाक देते हुए उसे घर के एक कमरे में बंधक बना दिया. इसके साथ ही उसे तीन दिनों तक खाना भी नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब से फोन कर पति ने पत्नी को बोला तलाक, तलाक, तलाक

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने मामले की जानकारी अपने परिजनो को दी. इस बात से नाराज होकर उसके पति ने पिटाई करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले को लेकर बुधवार को एक पंचायत हुई. पंचायत में फरमान ने उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया. साथ ही तीन तलाक की बात को भी अस्वीकार कर दिया.

पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर जेठ और पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला की तीन तलाक और बंधक बनाकर पीटने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! पत्नी हुई मोटी तो पति ने दे दिया तीन तलाक

यह भी पढ़ें-मेरठ: बेटा न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

Last Updated : Oct 27, 2023, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.