मेरठ: मोदीपुरम में पल्लवपुरम फेज वन की सर्विस रोड पर रैपिड मेट्रो रेल का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां बुधवार की सुबह लोहे के बड़े पाट उठाने के दौरान अचानक क्रेन के आगे का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर पड़ा और क्रेन पलट गई. इस दौरान क्रेन में सवार क्रेन ऑपरेटर घायल हो गया. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं घायल ऑपरेटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि रैपिड मेट्रो निर्माण के लिए पल्लवपुरम की सर्विस रोड पर ICICI बैंक के सामने काम चल रहा है. बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ी क्रेन लोहे के पाट और गाटर को उठाने का काम कर रही थी. तभी अचानक क्रेन के आगे का बड़ा हिस्सा टूटकर सर्विस रोड पर गिर पड़ा. गनीमत रही कि घटना के वक्त सर्विस रोड पर कोई मौजूद नहीं था और बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि इस घटना में ऑपरेटर घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गई बच्ची, देखें वीडियो
घटना के दौरान मेट्रो कर्मचारियों और मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. क्रेन पलटने से ऑपरेटर क्रेन के नीचे दब गया. चीख पुकार के बीच तेजी से जेसीबी मशीन मंगाई गई और क्रेन को उठाकर सीधा किया गया. सर्विस रोड पर गिरे क्रेन के अगले हिस्से को उठाकर किनारे किया गया. इसके बाद घायल ऑपरेटर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी हासिल की. थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि काम करते समय क्रेन का अगला हिस्सा टूटकर गिरने से क्रेन पलट गई और ऑपरेटर घायल हो गया है.
यह भी पढ़ें- महोबा में सांई इंटर कॉलेज की बस पलटी, 15 छात्र घायल