ETV Bharat / state

मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत - गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार रात इलाज के दौरान गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. देर रात आई कोरोना जांच की रिपोर्ट में 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 131 सैंपल की रिपोर्ट नि​गेटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज
मेरठ में गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत.
author img

By

Published : May 13, 2020, 2:34 PM IST

मेरठ: मेडिकल कॉलेज में भर्ती गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. गाजियाबाद के कैला खेड़ा निवासी व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के चलते 9 मई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने मरीज की मौत की पुष्टि की है.

दो नए कोरोना पॉजिटिव​ मरीज
स्वास्थ्य​ विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 487 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 133 की रिपोर्ट देर रात तक प्राप्त हुई. इनमें से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं जबकि 131 सैंपल की रिपोर्ट नि​गेटिव आई है. जिले में अब तक 262 कोरोना पॉ​जिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इलाज के बाद मंगलवार तक 72 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए. जिले में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में औसतन 326 सैंपल रोज जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों से ली जाएगी जानकारी
नोडल अधिकारी टी. वेंकेटश ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिये हैं कि डॉक्टर वार्ड में भर्ती मरीजों से रोज पूछेंगे उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है. डीएम भी फोन से रोजाना वार्ड में भर्ती कम से कम 10 मरीजों का हाल पूछेंगे. सीएमओ कार्यालय भी मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखेगा.

मेरठ: मेडिकल कॉलेज में भर्ती गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. गाजियाबाद के कैला खेड़ा निवासी व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के चलते 9 मई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने मरीज की मौत की पुष्टि की है.

दो नए कोरोना पॉजिटिव​ मरीज
स्वास्थ्य​ विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 487 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 133 की रिपोर्ट देर रात तक प्राप्त हुई. इनमें से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं जबकि 131 सैंपल की रिपोर्ट नि​गेटिव आई है. जिले में अब तक 262 कोरोना पॉ​जिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इलाज के बाद मंगलवार तक 72 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए. जिले में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में औसतन 326 सैंपल रोज जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों से ली जाएगी जानकारी
नोडल अधिकारी टी. वेंकेटश ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिये हैं कि डॉक्टर वार्ड में भर्ती मरीजों से रोज पूछेंगे उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है. डीएम भी फोन से रोजाना वार्ड में भर्ती कम से कम 10 मरीजों का हाल पूछेंगे. सीएमओ कार्यालय भी मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.