मेरठ : नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी पश्चिमी यूपी में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना का संक्रमण हर रोज नए-नए रिकार्ड बन रहा है. रविवार रात में आई रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में 741 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं, मेरठ मेडिकल कॉलेज में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिनमें से 3 मरीज आसपास के जनपदों और 8 मेरठ जिले के रहने वाले थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना की नई लहर पहले से ज्यादा घातक है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें- नवरात्रि का सातवां दिन आज, मां काली की आराधना से मिलेगी तंत्र साधना में सफलता
पश्चिमी यूपी में बेकाबू हुआ कोरोना
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, सहारनपुर, बागपत समेत सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है. मेरठ जिले की बात करें तो नए मरीजों के मिलने की रफ्तार ठीक होने वालों से पांच गुना ज्यादा है. कोरोना की दूसरी लहर में पिछले 10 दिन के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं. 10 दिनों में 3,525 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 714 मरीजों का इलाज कर डिस्चार्ज किया गया है.
जानलेवा है कोरोना की नई स्ट्रेन
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना की नया स्ट्रेन बहुत घातक है, इसलिए शहरवासी अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें. नए स्ट्रेन का यह वायरस न सिर्फ पहले से ज्यादा संक्रामक है, बल्कि जानलेवा भी है. उन्होंने बताया कि रविवार को 8,324 सैंपलों लेकर जांच कराई थी, जिसमें 741 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 159 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के मुताबिक 1,944 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. करीब 900 मरीजों को विभिन्न कोविड स्पेशल वार्डों में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का कहरः 30596 संक्रमित मरीज मिले और 129 की मौत
रविवार को पश्चमी युपी के जिलों में संक्रमित मामले-
जिला | संक्रमितों की संख्या |
मेरठ | 741 |
सहारनपुर | 263 |
मुजफ्फरनगर | 569 |
बागपत | 43 |
बुलंदशहर | 296 |
बिजनौर | 256 |
शामली | 16 |
सहारनपुर | 263 |