मेरठ: जिले में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की समस्या को लेकर सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में गन्ना और सरकार विरोधी नारों से लिखे पोस्टरों को लेकर पैदल मार्च निकाला. साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- यह सरकार किसान विरोधी है
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर तंज कसे और कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. किसानों की मेहनत का सरकार भुगतान नहीं करती है. प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों के लिए काम करने में फेल साबित हुई है. वहीं किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग