मेरठ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो नफरत फैला रही है उसे खत्म करने का कांग्रेस ने बीड़ा उठाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यूपी में भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस पूरी तरह से सफल बनाने के प्रयास में जुटी है.
शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Congress State President Brijlal Khabri) मेरठ पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं संग यात्रा को लेकर अहम बैठक की. उन्होंने राहुल गांधी को बार-बार नमन करते हुए कहा कि उन्होंने इतना बड़ा टास्क लिया है और उसे सफल करने जा रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के रूट में पहले यूपी नहीं था. लेकिन, यूपी के सभी साथियों ने मिलकर उनसे निवेदन किया और उन्होंने हमारे निवेदन को स्वीकार किया है. अब राहुल गांधी तीन दिन का समय निकाल कर यूपी से गुजरेंगे. सभी लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान को बचाने के लिए लगातार साथ चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की जो पदयात्रा है. वह यूपी में 3 जनवरी को प्रवेश करेगी. जिसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. उसी के चलते मेरठ में मीटिंग की गई. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छोड़कर जितने भी दल हैं. छोटे-बड़े सभी के नेताओं को हमने न्यौता दिया है. उन्होंने बताया कि हमने सभी से यह बोला है कि अगर आपको लोकतंत्र में आस्था है, संविधान जिंदा चाहते है तो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हों और देश को मजबूत बनाए. आने वाले चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने (Brijlal Khabri Statement on Reservation in Meerut) आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस का बिल्कुल खुला स्टैंड है. पिछली पिछड़ी जातिय के साथ अगर यह सरकार अनदेखी करती है तो कांग्रेस पिछड़ी जाति के समूह के साथ खुलकर खड़ी है. इसके लिए फिर कांग्रेस को चाहे सुप्रीम कोर्ट तक लड़ना पड़े. उन्होंने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने भाजपा को छोड़कर लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भारत जोड़ो यात्रा में आने के लिए न्यौता दे दिया है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात हो जाएगी. उन्हें भी न्यौता दे दिया जाएगा. यूपी के कुछ इलाकों से यह यात्रा गुजरेगी. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कोई शख्स पैदा नहीं हुआ जो 3800 किलोमीटर पैदल यात्रा करके भारत को नापे. ऐसे शख्स राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) हैं, जिन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा करके भारत को जोड़ने की कसम खाई है. इस नफरत भरे माहौल में भारतीय जनता पार्टी जो नफरत फैला रही है उसे खत्म करने का बीड़ा उठाया है.