मेरठ: कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसी के साथ उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है, नहीं तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को शिष्टाचार की पार्टी बताया. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के केंद्र में आने से देश में तानाशाही का माहौल पैदा हो गया है. साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस ने 70 सालों में लोकतंत्र को मजबूत नहीं किया होता, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते.
उन्होंने मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ में विकास नहीं किया. सासंद के हरेंद्र अग्रवाल को अपना बड़ा भाई कहने के बयान पर उन्होंने कहाकि उनकी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई सिर्फ विचारों की है.