मेरठ: कोरोना को हराने के लिए पूरे जिले में वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड शुरू हो गया है. सोमवार को दूसरे राउंड के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. इस दौरान कुछ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. वहीं सीएमओ सहित कई अन्य अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
जिला अस्पताल में सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन, डीआईओ डॉक्टर प्रवीण गौतम, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियाना, वीडीओ डॉक्टर एमएस फौजदार, डॉक्टर ज्योत्सना वत्स, डॉक्टर मीनाक्षी, डॉक्टर हिना और डॉक्टर विनोद द्विवेदी ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि आज इन सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को लग रही वैक्सीन
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान ने बताया कि आज से शुरू होने वाले दूसरे राउंड में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. इसके लिए पूरे जिले में 70 सेशन बनाए गए हैं, जिसमें हर सेशन पर 160 व्यक्तियों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का पहला राउंड पांच फरवरी को हुआ था. इसके बाद अब तीसरा राउंड 19 फरवरी को होगा.
सुरक्षित है वैक्सीन
डॉक्टर अशोक तालियान ने दावा किया कि वैक्सीन लगवाने वाले किसी भी स्वास्थ्यकर्मी के साथ कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है. कुछ लोगों को छोटी-मोटी एलर्जी या बुखार जैसी परेशानी हुई थी, जो एक-दो दिन में ही ठीक हो गई.