मेरठ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 दिसंबर को मेरठ आएंगे. यहां वह कृषि विश्वविद्यालय में हाईटेक लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. यही नहीं सीएम योगी भाजपा के जिला स्तर के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे. बैठक में भाग लेने के बाद सीएम योगी सीधा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हैं. मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए मेरठ के एडीजी राजीव सबरवाल, आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने आला अधिकारियों के साथ पहुंचकर कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया.