मेरठः शहर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को 517 करोड़ की 376 विकास परियोजनाओं (development projects) का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी ही नहीं बल्कि स्मार्ट यूथ भी यूपी का होगा. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने में जुटी हुई है.
प्रबुद्धजन सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आज से 5 हजार वर्ष पहले मेरठ के हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया था. उन्होंने कहा कि ये पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक भूमि है. यहां के उद्यमियों, हस्तशिल्पियों व कारीगरों ने स्पोर्ट्स के गुड्स के निर्माण के क्षेत्र में दुनिया में भारत का मान बढाया है.
सीएम योगी ने कहा कि 12 लेन के एक्सप्रेसवे ने दिल्ली मेरठ के बीच की दूरी तय करने के समय को तीन घंटे से घटाकर 45 मिनट कर दिया है. मेरठ से लखनऊ की दूरी कम करने के लिए भी गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से चल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि आगामी समय में जब गंगा एक्सप्रेस वे पूर्ण हो जाएगा तो मेरठ से प्रदेश की राजधानी की दूरी भी महज साढ़े चार घंटे की रह जाएगी.
वह बोले, कि आज प्रदेश और देश जिस रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए जाना जा रहा है उसकी पहली शर्त है आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करना. प्रदेश की सरकार यूपी के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देने वाली सरकार बन चुकी है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में व्यापारियों को गुंडा टैक्स देना होता था, आज कोई गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ITMS( इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम ) को हम सेफ सिटी के साथ जोड़ रहे हैं. इससे अगर किसी ने चौराहे पर किसी बहन-बेटी के साथ दुस्साहस किया तो अगले चौराहे पर वह ढेर कर दिया जाएगा. सीएम ने उद्यमियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. सीएम बोले कि यहां भी हम तेजी से सर्वांगीण विकास कर रहे हैं. रोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं.
वह बोले कि पहली बार शहरी क्षेत्र में 17 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द ही जरूरतमंदों को बड़ी संख्या में आवास उपलब्ध करा दिए जाएंगे. वह बोले कि अब स्मार्ट सिटी ही नहीं स्मार्ट यूथ भी यूपी का होगा. प्रदेश में पहली बार हमने रेहड़ी-पटरी व ठेला लगाने वालों के लिए व्यवस्थाएं की हैं. 9 लाख ऐसे लोगों को लोन दिया है. गरीबों के संकट के वक्त सरकार उनके साथ खड़ी है. सरकार 15 करोड़ लोगों को डबल इंजन की सरकार राशन की डबल डोज उपलब्ध कराने में जुटी है. वह बोले कि 35 मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. शीघ्र ही प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना तैयार की जा रही है. अंत में उन्होंने उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ेंः खतौली में सीएम योगी बोले, फिर से गुंडा टैक्स वसूलने की साजिश रच रही सपा और रालोद