मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) ने एक नई पहल शुरू की है. अब विश्वविद्यालय और उससे संबंधित तमाम कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को घर पर ही डिग्री भेजी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऐसा निर्णय स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए किया गया है. हालांकि छात्र नेता इस फैंसले को लेकर सशंकित नजर आ रहे हैं.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार ने बताया कि, स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने होते थे. विश्वविद्यालय में कुछ ऐसे भी विद्यार्थी है जो अन्य राज्य या देश है. वे पढ़ाई के बाद कही और रहे है. ऐसे में उन्हें डिग्री के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. ऐसे ही तमाम समस्याओं के ध्यान में रखते हुए सीसीएसयू ने विद्यार्थियों को घर पर डिग्री भेजने का कदम उठाया है.
विद्यार्थी ऐसे प्राप्त कर सकते है अपनी डिग्री: परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार ने बताया कि जो स्टूडेंट्स डिग्री लेना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ CCSU की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भरना होगा. विश्वविद्यालय ने डिग्री को घर तक पहुंचाने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट से लिखित समझौता किया है. उन्होंने बताया है कि डिग्री के लिए कोई पैसा भी नहीं लगेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय डिग्री धारक से डिग्री देने के एवज में फीस वसूलती थी. लेकिन अब कोई पैसा नहीं लगता है.
इस निर्णय को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र नेता का कहना है कि सोच तो ठीक है, लेकिन जो प्लानिंग कि जा रही है उस तरह से व्यवस्थाएं नहीं दिख रही है. वे बताते हैं कि एक बार पहले भी ऐसा निर्णय लिया गया था, लेकिन तब वो प्लानिंग फ्लॉप साबित हुई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप