ETV Bharat / state

मेरठ: लॉकडाउन का निरीक्षण करने पहुंचे एडी़जी, कहा- क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर में लगेंगे कैमरे - कोरोनावायरस बचाव

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को शहर में लॉकडाउन की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे लोगों को शिकायत का मौका न मिले.

प्रशांत कुमार, एडजी मेरठ जोन
प्रशांत कुमार, एडजी मेरठ जोन
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 3:49 PM IST

मेरठ: गाजियाबाद के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए कुछ जमातियों द्वारा महिला मेडिकल स्टॉफ के साथ की गई अश्लील घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. यह बात मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने कही है.

एडीजी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को शहर में लॉकडाउन की स्थिति का निरीक्षण किया. जुमे की नमाज मस्जिदों में न हो इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए. लोगों से अपील की गई कि कोई भी अपने घर से बाहर न निकले. जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा करें.

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि गाजियाबाद की घटना के बाद अब क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में निगरानी बढ़ाई जाएगी. इसके लिए सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे शिकायत का किसी को मौका न मिले. एडीजी ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी जगह व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी प्रशांत कुमार ने सरधना कस्बे में तीन दिन का कर्फ्यू लगाए जाने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि यदि कहीं कर्फ्यू लगेगा तो उसकी सूचना अधिकारी समय से देंगे. पुलिस द्वारा जमातियों की तलाश में मस्जिदों और गांवों में तलाशी अभियान अभी चल रहा है. जो जमाती मिले हैं उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. गैर कानूनी तरीक से आए विदेशी जमातियों के खिलाफ केस दर्ज कराए जा रहे हैं.

मेरठ: गाजियाबाद के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए कुछ जमातियों द्वारा महिला मेडिकल स्टॉफ के साथ की गई अश्लील घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. यह बात मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने कही है.

एडीजी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को शहर में लॉकडाउन की स्थिति का निरीक्षण किया. जुमे की नमाज मस्जिदों में न हो इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए. लोगों से अपील की गई कि कोई भी अपने घर से बाहर न निकले. जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा करें.

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि गाजियाबाद की घटना के बाद अब क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में निगरानी बढ़ाई जाएगी. इसके लिए सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे शिकायत का किसी को मौका न मिले. एडीजी ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी जगह व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी प्रशांत कुमार ने सरधना कस्बे में तीन दिन का कर्फ्यू लगाए जाने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि यदि कहीं कर्फ्यू लगेगा तो उसकी सूचना अधिकारी समय से देंगे. पुलिस द्वारा जमातियों की तलाश में मस्जिदों और गांवों में तलाशी अभियान अभी चल रहा है. जो जमाती मिले हैं उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. गैर कानूनी तरीक से आए विदेशी जमातियों के खिलाफ केस दर्ज कराए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.