मेरठः जिले में लॉक डाउन के बाद सीलिंग की कार्रवाई के चलते पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की. पुलिस ने 29 लोगों पर 17 मुकदमे दर्ज किये हैं साथ ही शब ए बारात के मौके पर लॉक डाउन और सीलिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर एक साथ पाए गए तो जेल जाना पड़ेगा.
दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर यूपी के 15 जिलों को सील किया गया है जिसमें मेरठ का भी नाम शामिल है. मेरठ के 12 हॉट स्पॉट को सील करने के बाद पुलिस पहले से ज्यादा एक्टिव मोड में नजर आई. जिन इलाकों को सील किया गया है उन इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है जिसके बाद जो लोग लॉक डॉउन का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने हॉट स्पॉट इलाकों की निगरानी की. अलग-अलग जगह से उन्होंने ड्रोन कैमरे से निगरानी की. लॉक डॉउन का पालन न करने वाले सरधना, फलावदा और नौचंदी समेत कई थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज किये गये हैं. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि सील इलाकों में कुछ भी खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन इलाकों में सख्ती से नियमों का पालन होगा.