मेरठ: देशभर में पिछले दिनों CAA कानून के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली थी. वहीं अब CAA के समर्थन में युवा अभ्युदय मिशन ने लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके दिया संदेश
CAA कानून को लेकर सभी लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. कोई इसके पक्ष में है, तो कुछ लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहें है. ऐसे में CAA के समर्थन में जागरूकता का संदेश देने के लिए युवा भी सड़कों पर उतर चुके हैं.
सोमवार को छात्रों ने युवा अभ्युदय मिशन के बैनर तले मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया. युवा मिशन ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तूत करके लोगों को CAA के समर्थन करने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें: मेरठ: गार्बेज क्लीनिक में होगा यूनिवर्सिटी कैंपस के कूड़े का 'इलाज'