मेरठः जिले में आज अंसल टाउन के अवैध निर्माण पर एमडीए ने कार्रवाई की. अंसल टाउन में बने अवैध कार्यालय पर बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. प्रशासन ने बताया कि पिछले काफी समय से यह कार्रवाई लंबित थी. लेकिन एमडीए (Meerut Develment Authority) ध्वस्तीकरण के आदेश पर कमिश्नर की मुहर के बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई.
मेरठ विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी विमल कुमार सोनकर ने बताया कि अंसल टॉउन में बिना नक्शे के सेल्स ऑफिस बनाया गया था. एमडीए के अधिकारियों ने इसे गलत बताया था. इसके बाद हाईकोर्ट में एमडीए और अंसल के बीच मुकदमा विचाराधीन चल रहा था. एमडीए के मुकदमा जीतने के बाद बुधवार को एमडीए की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंः बिकरू कांड : अमर दुबे की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
उन्होंने बताया कि अंसल जैसे बड़े बिल्डरो ने भी अवैध निर्माण कर रखा था. मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने इस निर्माण को हटाने के नोटिस भी दिए थे. इसके बाद प्राधिकरण में ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया. इस नोटिस के खिलाफ अंसल की ओर कमिश्नर कोर्ट में अपील दायर किया गया था. कमिश्नर कोर्ट ने भी अंसल के निर्माण को अवैध मानकर प्राधिकरण के आदेश पर ही मोहर लगा दी. जिसके बाद अब फाइनल एक्शन लिया गया है. मेरठ में आज दोपहर अंसल टाउन में मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची. जिसके बाद करोड़ों की कीमत के अवैध निर्माण को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को नहीं मिली राहत, मामला ट्रांसफर करने की याचिका खारिज