ETV Bharat / state

शराब ठेके के पास मिला दारोगा का शव, जांच में उलझी पुलिस - गंगानगर थाना

मेरठ जिले में मंगलवार को दारोगा की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दारोगा का शव एक देसी शराब के ठेके के पास मिला.

दारोगा की मौत.
दारोगा की मौत.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:13 PM IST

मेरठः गंगानगर थाना इलाके में एक देसी शराब के ठेके के पास से दारोगा का शव मिला है. शव के पास में दारोगा की बाइक भी खड़ी मिली है. सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दारोगा की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. दारोगा का नाम सतेंद्र बताया जा रहा है और वह मूल रूप से अलीगढ़ के पिसावा का रहने वाला था. पुलिस ने दारोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. वर्तमान में सतेंद्र कुमार की तैनाती पुलिस लाइन में थी. सतेंद्र की पत्नी अंजलि भी यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर हैं. इन दिनों अंजलि बुलंदशहर के थाना गुलावठी में तैनात हैं.

गंगानगर में रहते थे पति-पत्नी
दोनों पति-पत्नी गंगानगर के डी-ब्लॉक में रह रहे थे. मंगलवार की सुबह एसआई सतेंद्र कुमार अपनी बाइक पर घर से निकले थे. दोपहर करीब 1 बजे थाना गंगानगर से महज 250 मीटर की दूरी पर स्तिथ शराब के ठेके के पास उनका शव मिला.

जांच में जुटी पुलिस
ठेके के पास शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगानगर विजेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. शुरुआती जांच में पता चला है कि दारोगा का शव सुबह से पड़ा हुआ था. दारोगा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दारोगा की मौत की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भी पहुंच गए. एसपी सिटी ने दारोगा की मौत की जांच के निर्देश दिए हैं.

मंगलवार की दोपहर मेरठ पुलिस के एसआई का शव ठेके के पास सड़क किनारे मिला है. दारोगा सतेंद्र कुमार पुलिस लाइन में तैनात थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले में जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
-अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

मेरठः गंगानगर थाना इलाके में एक देसी शराब के ठेके के पास से दारोगा का शव मिला है. शव के पास में दारोगा की बाइक भी खड़ी मिली है. सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दारोगा की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. दारोगा का नाम सतेंद्र बताया जा रहा है और वह मूल रूप से अलीगढ़ के पिसावा का रहने वाला था. पुलिस ने दारोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. वर्तमान में सतेंद्र कुमार की तैनाती पुलिस लाइन में थी. सतेंद्र की पत्नी अंजलि भी यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर हैं. इन दिनों अंजलि बुलंदशहर के थाना गुलावठी में तैनात हैं.

गंगानगर में रहते थे पति-पत्नी
दोनों पति-पत्नी गंगानगर के डी-ब्लॉक में रह रहे थे. मंगलवार की सुबह एसआई सतेंद्र कुमार अपनी बाइक पर घर से निकले थे. दोपहर करीब 1 बजे थाना गंगानगर से महज 250 मीटर की दूरी पर स्तिथ शराब के ठेके के पास उनका शव मिला.

जांच में जुटी पुलिस
ठेके के पास शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगानगर विजेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. शुरुआती जांच में पता चला है कि दारोगा का शव सुबह से पड़ा हुआ था. दारोगा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दारोगा की मौत की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भी पहुंच गए. एसपी सिटी ने दारोगा की मौत की जांच के निर्देश दिए हैं.

मंगलवार की दोपहर मेरठ पुलिस के एसआई का शव ठेके के पास सड़क किनारे मिला है. दारोगा सतेंद्र कुमार पुलिस लाइन में तैनात थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले में जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
-अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.