ETV Bharat / state

UP Budget 2023 से ठीक पहले भाकियू की हुंकार, मेरठ में गन्ना और हुक्का लेकर धरने पर बैठे किसान - UP Politics

भाकियू नेता बोले, ये तो ट्रेलर है. इसके बाद भी सरकार ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो मार्च में दिल्ली कूच करेंगे. दिल्ली में किसान एक बार फिर से सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 3:28 PM IST

मेरठ में भाकियू के धरने को लेकर ईटीवी संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की रिपोर्ट.

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ फिर एक बार हुंकार भरी है. मेरठ में सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों से पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे. प्रदेश की योगी सरकार कल यानी बुधवार को बजट पेश करने वाली है. उससे ठीक पहले भाकियू के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भाकियू के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना दे रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मेरठ में भी सेंकडों की संख्या में एकजुट होकर डीएम दफ्तर पर पहुंचे और सरकार पर किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान न देने का आरोप लगाया. जिले भर के अलग-अलग गांवों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में पहुंचे किसान हुक्का लेकर धरने पर बैठे हैं. किसानों की संख्या को देखते हुए पुलिस औऱ प्रशासन भी सतर्क है और कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे भाकियू नेताओं कार्यकर्ताओं की वीडियोग्राफी की जा रही है.

भाकियू नेताओं का कहना है कि काफी लंबे समय से गन्ने के दाम बढ़ाए जाने का मुद्दा किसान उठा रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. वहीं दूसरी तरफ नलकूपों पर लग रहे मीटर का भी वह लोग विरोध कर रहे हैं. वह लोग मीटर नहीं लगने देंगे. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कई नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत घोषणा कर चुके हैं कि मार्च में दिल्ली में फिर एक बार भारतीय किसान यूनियन धरना देगा. यह उसका ट्रेलर है और हम अपनी ताकत का यहां एहसास करा रहे हैं. साथ ही चाहते हैं कि सरकार से पहले चेत जाए और किसानों की समस्याओं पर गौर करते हुए कुछ कारगर कदम उठाए, नहीं तो फिर दिल्ली कूच की पूरी तैयारी है.

इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्णय लिया जा चुका है कि 20 मार्च से फिर एक बार किसान दिल्ली कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. उन्होंने कहा कि अब ऐसे में फैसला सरकार को करना है कि वह किसानों की समस्याओं पर गौर करती है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः दूसरी पत्नी से परेशान पति पहुंचा पुलिस थाने, कहा- एक बताकर ले आई तीन बच्चे, अब बना रही चौथे के लिए दबाव

मेरठ में भाकियू के धरने को लेकर ईटीवी संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की रिपोर्ट.

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ फिर एक बार हुंकार भरी है. मेरठ में सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों से पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे. प्रदेश की योगी सरकार कल यानी बुधवार को बजट पेश करने वाली है. उससे ठीक पहले भाकियू के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भाकियू के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना दे रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मेरठ में भी सेंकडों की संख्या में एकजुट होकर डीएम दफ्तर पर पहुंचे और सरकार पर किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान न देने का आरोप लगाया. जिले भर के अलग-अलग गांवों से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में पहुंचे किसान हुक्का लेकर धरने पर बैठे हैं. किसानों की संख्या को देखते हुए पुलिस औऱ प्रशासन भी सतर्क है और कलेक्ट्रेट में धरना दे रहे भाकियू नेताओं कार्यकर्ताओं की वीडियोग्राफी की जा रही है.

भाकियू नेताओं का कहना है कि काफी लंबे समय से गन्ने के दाम बढ़ाए जाने का मुद्दा किसान उठा रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. वहीं दूसरी तरफ नलकूपों पर लग रहे मीटर का भी वह लोग विरोध कर रहे हैं. वह लोग मीटर नहीं लगने देंगे. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कई नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत घोषणा कर चुके हैं कि मार्च में दिल्ली में फिर एक बार भारतीय किसान यूनियन धरना देगा. यह उसका ट्रेलर है और हम अपनी ताकत का यहां एहसास करा रहे हैं. साथ ही चाहते हैं कि सरकार से पहले चेत जाए और किसानों की समस्याओं पर गौर करते हुए कुछ कारगर कदम उठाए, नहीं तो फिर दिल्ली कूच की पूरी तैयारी है.

इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्णय लिया जा चुका है कि 20 मार्च से फिर एक बार किसान दिल्ली कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. उन्होंने कहा कि अब ऐसे में फैसला सरकार को करना है कि वह किसानों की समस्याओं पर गौर करती है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः दूसरी पत्नी से परेशान पति पहुंचा पुलिस थाने, कहा- एक बताकर ले आई तीन बच्चे, अब बना रही चौथे के लिए दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.