मेरठ: जिले की सरधना विधानसभा से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्ववर्ती सपा सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उनका कहना है कि अगर यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार आ जाए तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को अखिलेश एक दिन में रुकवा देंगे. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश मान-सम्मान की राजनीति नहीं करते, वो सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. विधायक संगीत सोम सरधना में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे.
उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव खुद को यदुवंशी बताते हैं. वे एक बार कहकर दिखा दें कि जिन मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनवाई गई उन्हें तोड़कर मंदिर बनवादेंगे. विधायक ने कहा कि सपा की सरकार में गुंडागर्दी और भय का माहौल था. लोग डरते थे. संगीत सोम ने कहा कि मैं जब विधायक बना तो न्याय की लड़ाई लड़ा. मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए मुजफ्फरनगर गया था, वर्ना मुझे क्या जरूरत थी मुजफ्फरनगर जाने की.
संगीत सोम ने कहा कि लोग सपने में भी सपा की सरकार के बारे में सोच लेते हैं तो डर जाते हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जाते थे. कहा कि आज ये माहौल है अगर किसी शिक्षिका या बहन-बेटी की तरफ कोई आंख उठाकर देख ले तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से हुई मुलाकात, साझा करेंगे संयुक्त मंच : कृष्णा पटेल
विधायक संगीत सोम ने कहा कि मैं तो कभी जेल में किसी की मिलाई तक करने नहीं गया था. उन पर तो किसी को मारने तक का भी मुकदमा नहीं था, लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें आतंकवादी बनाकर जेल भेजने का काम किया था. विधायक ने कहा कि सपा की सरकार में सैफई में अभिनेत्रियां नाचती थीं और पैसे लुटाए जाते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप