मेरठ : यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election 2022) निकट है, इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अजमा रहे हैं. इसी क्रम में मेरठ जिले में सोमवार को बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बीजेपी की महिला मोर्चा द्वारा 'नौ देवी नौ शक्ति' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी की महिला प्रकोष्ठ संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 'मां दुर्गा के नौ रूपों' की झलक देखने को मिली. बालिकाओं को नौ देवियों के रूप में तैयार किया गया था. कार्यक्रम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने 'नौ देवियों' के रूप में सुसज्जित कन्याओं का फूल मालाओं से सम्मान किया.
कार्यक्रम के समापन के समय बीजेपी कार्यकर्ताओ ने दुर्गा चालीसा बांटी. बता दें कि बीजेपी इन दिनों आगामी चुनाव में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को मेरठ में बीजेपी की प्रबुद्ध महिला सभा की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को बीेजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने दुर्गा चालीसा भेंट की.
बीजेपी की क्षेत्रीय संघठन मंत्री सिद्धि अग्रवाल ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों द्वारा महिलाओं को संदेश दिया जाता है, कि वह अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें. इसी कड़ी में आज मेरठ में 'नौ देवी नौ शक्ति' का कार्यक्रम रखा गया है.