मेरठ: कोरोना संक्रमण के दौर में जहां देश-विदेश के वैज्ञानिक वैक्सीन ईजाद करने में लगे हैं, वहीं मेरठ में अब शंख की ध्वनि और हवन के धुंए से कोरोना संक्रमण को खत्म करने की तैयारी की जा रही है. मेरठ के एक भाजपा नेता ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हवन का धुआं मलिन बस्ती में घुमाया. साथ ही दावा किया कि शंख की ध्वनि से वायुमंडल में फैला वायरस खत्म हो जाएगा.
हवन सामग्री के धुएं के सहारे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने का यह अनोखा तरीका भाजपा के नेता गोपाल शर्मा ने ईजाद किया है. उन्होंने खुद का वीडियो वायरल किया है जिसमें वह एक रिक्शा ठेले पर हवन कुंड रखकर धुआं मलिन बस्ती में घुमा रहे हैं. साथ ही शंख भी बजा रहे हैं.
ये भी पढे़ं: इंजीनियरिंग के छात्र ने बनाया 'सोशल डिस्टेंसिंग डिवाइस', नजदीक आने पर मारेगा करंट
गोपाल शर्मा का मानना है कि शंख की ध्वनि और हवन के धुएं से वायुमंडल में ऑक्सीजन का संचार बढ़ेगा, जिसके चलते वायुमंडल में फैला वायरस भी खत्म हो जाएगा और लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति भी मिलेगी. बता दें कि धर्म और आस्था का मुद्दा अलग है, लेकिन कोरोना संक्रमण एक वैश्विक महामारी है, जिसका इलाज विज्ञान के सहारे ही संभव है.
चलता फिरता यज्ञ कुंड
मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक में भी कुछ नौजवानों की एक टोली ने मंत्रोच्चार के साथ एक चलते फिरते अग्निहोत्र को निकालना शुरू किया है. नौजवानों की यह टोली एक रेहड़े में यज्ञ कुंड रख माइक से गायत्री मंत्र सहित अन्य मंत्रों का उच्चार करते हुए गली-गली और घर-घर जाकर सभी से इस यज्ञ कुंड में आहूति डलवाते हैं, जिससे कि संक्रमण से दूषित हवा को शुद्ध किया जा सके.
चलता फिरता यज्ञ करने वाले नौजवान युवक दर्पण आर्य ने कहा कि तो हमने अग्निहोत्र करने का एक प्रचलन शुरू किया है. इसे हमारे पूर्वजों ने हजारों साल पहले शुरू कर दिया था. यह सृष्टि का सबसे पहला सैनिटाइजर हैं. यज्ञ में जो भी औषधियां डाली जाती हैं, वह हवा में जाकर उसे शुद्ध करती हैं. वहीं क्षेत्रवासियो का भी मानना है कि हवन की पहल बहुत अच्छी है. पुराने समय में हमारे पूर्वज भी यज्ञ करते थे. यज्ञ से बहुत सारी बीमारियां दूर होती है और वातावरण शुद्ध रहता है.