मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली आलमगीर के कंधे से छूकर निकल गई. गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने बदमाशों का पीछा किया. इस पर आरोपियों ने परिजनों पर भी दो राउंड गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली परिजनों को नहीं लगी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक आलमगीर पुत्र इस्लाम अपने रिश्तेदार से इनामुल राणा से मिलने मिलने उनके ऑफिस आया था. यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने आलमगीर को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर इनामुल राणा के बेटे सुहान ने बदमाशों का पीछा किया. इस पर बदमाशों ने सुहान पर भी गोली चला दी. गनीमत रही कि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पास से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.