ETV Bharat / state

मेरठ की अर्चना गौतम को बिग बॉस से बाहर करने पर फैंस नाराज, जानिए घर से बेघर होने की असली वजह - अभिनेत्री अर्चना गौतम न्यूज

मेरठ की अभिनेत्री अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam news) को बिग बॉस सीजन 16 से बाहर किए जाने पर उनके फैंस में काफी आक्रोश है. सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस उन्हें वापस से बिग बॉस के घर में लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, ट्विटर पर उनके फैंस लिख रहे ब्रिंग बैक अर्चना.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:41 AM IST

मेरठ: अभिनेत्री अर्चना गौतम को बुधवार को बिग बॉस 16 से बाहर का रास्ता (Archana Gautam thrown out of big boss) दिखा दिया था. लेकिन, उनके परिजनों का कहना है कि वो अभी भी बिग बॉस के घर में हैं. अर्चना अपने बेबाक अंदाज, बयानों और डायलॉग की वजह से सुर्खियों में छाई हैं. ईटीवी भारत पर अर्चना के परिजनों ने कुछ खुलासे किए हैं. बिग बॉस के सदस्य शिव ठाकरे के विवाद पर भी बातचीत की है.

बिग बॉस 16 के एपीसोड से बुधवार को फिल्म अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम को बेघर कर दिया है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर अर्चना को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी. वहीं, कुछ लोग अर्चना को ट्रोल कर रहे हैं और कुछ फैंस उन्हें बिग बॉस के घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. ईटीवी भारत पर अर्चना के पिता ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी अभी बाहर नहीं हुई है. बिग बॉस ने अर्चना (Bigg Boss 16 contestants Actress Archana Gautam) को घर से बेघर करने का निर्णय लिया था. लेकिन, अभी इस बारे में कई तरह के कयास ही लगाए जा रहे हैं.

अभिनेत्री अर्चना गौतम के माता पिता से ईटीवी भारत की खास बातचीत

शो के दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam of Meerut news) और शिव ठाकरे की बीच तगड़ी बहस हो गई थी. बहस के बाद शिव ठाकरे का अर्चना गौतम ने गला पकड़ लिया था. यहां तक तो ठीक था. लेकिन, आखिर वो क्या वजह थी, जो अर्चना गौतम ने अपना आपा खो दिया. इस सवाल पर पिता गौतमबुद्ध ने कहा कि बिग बॉस एक प्रतियोगी ने कांग्रेस की लीडर प्रियंका गांधी का नाम लेकर कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद अर्चना ने बहादुरी से उसका जवाब मेरठ की छोरी के रूप में दिया था.

ETV BHARAT
अभिनेत्री अर्चना गौतम के माता पिता

पढ़ें- तिरुपति मंदिर में एक्ट्रेस अर्चना गौतम कर्मचारियों से उलझी, दर्शन को लेकर हुआ था विवाद

अभिनेत्री अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam of Meerut) के पिता का कहना है कि उनकी बेटी बहुत बहादुर है. अर्चना को अभी बिगबॉस के वेटिंग रूम में ठहराया गया है. उनकी बेटी बिग बॉस में बेहद ही प्रभावशाली ढंग से खेल रही हैं. कार्यक्रम में अर्चना सभी को सटीक और करारा जवाब दे रही हैं. पिता ने बताया कि बेटी अर्चना के डायलॉग बहुत फेमस हुए हैं. शो में अर्चना ने कहा था कि "मारते मारते मोर बना दूंगी" और "आप दूध की धुली हो तो हम क्या कोल्डड्रिंक के धुले हैं". इन डायलॉग से उनके पिता बेहद ही खुश हैं. उनकी बेटी ने मेरठ जिले की धाक जमाई है. पिता ने कहा कि उनकी बेटी घाकड़ है. वहीं, शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा कि शो में अर्चना गौतम की वापसी होती है या नहीं.

पढ़ें- मेरठ में दबंगो ने युवक को जमकर पीटा, Video Viral

मेरठ: अभिनेत्री अर्चना गौतम को बुधवार को बिग बॉस 16 से बाहर का रास्ता (Archana Gautam thrown out of big boss) दिखा दिया था. लेकिन, उनके परिजनों का कहना है कि वो अभी भी बिग बॉस के घर में हैं. अर्चना अपने बेबाक अंदाज, बयानों और डायलॉग की वजह से सुर्खियों में छाई हैं. ईटीवी भारत पर अर्चना के परिजनों ने कुछ खुलासे किए हैं. बिग बॉस के सदस्य शिव ठाकरे के विवाद पर भी बातचीत की है.

बिग बॉस 16 के एपीसोड से बुधवार को फिल्म अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम को बेघर कर दिया है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर अर्चना को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी. वहीं, कुछ लोग अर्चना को ट्रोल कर रहे हैं और कुछ फैंस उन्हें बिग बॉस के घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. ईटीवी भारत पर अर्चना के पिता ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी अभी बाहर नहीं हुई है. बिग बॉस ने अर्चना (Bigg Boss 16 contestants Actress Archana Gautam) को घर से बेघर करने का निर्णय लिया था. लेकिन, अभी इस बारे में कई तरह के कयास ही लगाए जा रहे हैं.

अभिनेत्री अर्चना गौतम के माता पिता से ईटीवी भारत की खास बातचीत

शो के दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam of Meerut news) और शिव ठाकरे की बीच तगड़ी बहस हो गई थी. बहस के बाद शिव ठाकरे का अर्चना गौतम ने गला पकड़ लिया था. यहां तक तो ठीक था. लेकिन, आखिर वो क्या वजह थी, जो अर्चना गौतम ने अपना आपा खो दिया. इस सवाल पर पिता गौतमबुद्ध ने कहा कि बिग बॉस एक प्रतियोगी ने कांग्रेस की लीडर प्रियंका गांधी का नाम लेकर कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद अर्चना ने बहादुरी से उसका जवाब मेरठ की छोरी के रूप में दिया था.

ETV BHARAT
अभिनेत्री अर्चना गौतम के माता पिता

पढ़ें- तिरुपति मंदिर में एक्ट्रेस अर्चना गौतम कर्मचारियों से उलझी, दर्शन को लेकर हुआ था विवाद

अभिनेत्री अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam of Meerut) के पिता का कहना है कि उनकी बेटी बहुत बहादुर है. अर्चना को अभी बिगबॉस के वेटिंग रूम में ठहराया गया है. उनकी बेटी बिग बॉस में बेहद ही प्रभावशाली ढंग से खेल रही हैं. कार्यक्रम में अर्चना सभी को सटीक और करारा जवाब दे रही हैं. पिता ने बताया कि बेटी अर्चना के डायलॉग बहुत फेमस हुए हैं. शो में अर्चना ने कहा था कि "मारते मारते मोर बना दूंगी" और "आप दूध की धुली हो तो हम क्या कोल्डड्रिंक के धुले हैं". इन डायलॉग से उनके पिता बेहद ही खुश हैं. उनकी बेटी ने मेरठ जिले की धाक जमाई है. पिता ने कहा कि उनकी बेटी घाकड़ है. वहीं, शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा कि शो में अर्चना गौतम की वापसी होती है या नहीं.

पढ़ें- मेरठ में दबंगो ने युवक को जमकर पीटा, Video Viral
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.