मेरठः जिले में दो पक्षों में कुत्ते को डंडा मारने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अब मेरठ के एक बाल्मीकि परिवार को हाथरस कांड दोहराने की धमकी मिल रही है, जिससे वे खौफ में हैं.
पूरा मामला मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के सिखेड़ा गांव से सामने आया है, जहां 16 अक्टूबर को कुत्ते को डंडा मारने पर गांव के संदीप बाल्मीकि का वसीम नाम के व्यक्ति से विवाद हो गया था, जिसके बाद संदीप से मारपीट की गई. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने महज शांति भंग की कार्रवाई करके मामला रफा-दफा कर दिया, लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ.
हाथरस कांड दोहराने की धमकी
अब पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूसरा पक्ष हाथरस कांड दोहराने की धमकी दे रहा है. उसने बताया कि पूरे गांव में उसका परिवार एकमात्र बाल्मीकि परिवार है. ऐसे में अगर पुलिस कार्रवाई करते हुए कोई एक्शन नहीं लेती है तो धर्म परिवर्तन जैसे हालात पैदा हो जाएंगे. इस पूरे मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.