मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात एवं भगौड़े ढाई लाख के इनामी मोस्ट वांटेड बदन सिंह 'बद्दो' पर शासन प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है. बदन सिंह 'बद्दो' द्वारा अपराध की कमाई से बनाई गई आलीशान कोठी पर गुरुवार को सरकारी बुलडोजर चलने जा रहा है. मेरठ विकास प्राधिकरण ने मोस्ट वांटेड की कोठी को ध्वस्त करने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. दिल्ली रोड स्तिथ न्यू पंजाबीपुरा कॉलोनी में बदन सिंह 'बद्दो' की कोठी पर पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. आज सुबह करीब 10 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भगौड़े बदन सिंह की कोठी को धराशाही किया जाएगा.
कौन है बदन सिंह 'बद्दो'
आपको बता दें कि बदन सिंह 'बद्दो' कभी ट्रक ड्राइवर हुआ करता था. सन 1980 में वह लोगों के साथ न सिर्फ दबंगई करता रहता था, बल्कि ऊंची आवाज में बोलने वालो के साथ मारपीट भी कर देता था. उसकी हरकतें इतनी बढ़ गईं कि बदन सिंह बदमाशों की गिनती में आने लगा. इसके बाद बद्दो दिल्ली हरियाणा से मेरठ में शराब की तस्करी करने लगा. जानकारी के मुताबिक 1988 में बदन सिंह 'बद्दो' ने मेरठ के गुदड़ी बाजार में राजकुमार नाम के व्यक्ति की दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया था. यहीं से बदन सिंह के खिलाफ हत्या का पहला केस दर्ज हुआ था. 1996 में उसने मेरठ के प्रसिद्द वकील रविन्द्र गुर्जर, 2011 में जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर और 2012 में केबिल मैनेजर पवित्र मैत्रेय को मौत के घाट उतारा था. बदन सिंह 'बद्दो' के खिलाफ एक के बाद एक 30 से ज्यादा अपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज चल रहे हैं.
29 मार्च 2019 से चल फरार
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बदन सिंह 'बद्दो' को 1996 में वकील रविन्द्र गुर्जर की हत्या के मामले में गाजियाबाद कोर्ट ने 2017 में उम्र कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद बद्दो फतेहगढ़ की जेल में सजा काट रहा था. 29 मार्च 2019 में एक अन्य मामले में पुलिस बदन सिंह को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लाई थी. पेशी के बाद बदन सिंह 'बद्दो' ने पुलिस को मेरठ के रास्ते से जाने के लिए राजी कर लिया था. इस दौरान पुलिसकर्मी बद्दो को मेरठ के होटल मुकुट महल लेकर पहुंचे. इस होटल में बदन सिंह 'बद्दो' की पार्टनरशिप थी. इसके चलते होटल में पुलिसकर्मियों की खूब खातिरदारी हुई. शाही खाने के साथ-साथ शराब भी पिलाई गई, जिससे सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हो गए. इसी का फायदा उठाकर इनामी बदन सिंह 'बद्दो' होटल से फरार हो गया.
संपत्ति की हो चुकी कुर्की
ढाई लाख के इनामी बद्दो के 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से भागने के बाद हाईकोर्ट ने न सिर्फ पुलिस को फटकार लगाई थी, बल्कि बदन सिंह की फरारी के 19 महीने बाद कुर्की के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने थाना टीपी नगर इलाके के न्यू पंजाबीपुरा की आलीशान कोठी की कुर्की की थी. जब MDA और नगर निगम ने कोठी की जांच पड़ताल की तो वह भी अवैध बनाई गई थी. इसके चलते कोठी को ध्वस्त कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
कमिश्नर कोर्ट ने दिए ध्वस्तीकरण के आदेश
कुख्यात एवं ढाई लाख के इनामी बदन सिंह की आलीशान कोठी पर पुलिस ने ध्वस्तीकरण के पोस्टर लगा दिए. इसके बाद बदन सिंह 'बद्दो' की भाभी कुलदीप कौर ने कमिश्नर कोर्ट में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकने की अपील की थी. लेकिन कमिश्नर कोर्ट में कोठी का मानचित्र मांगा गया तो मानचित्र पेश नहीं कर पाने के कारण कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी. साथ ही मेरठ विकास प्राधिकरण को अवैध रूप से बनाई गई बद्दो की कोठी को ध्वस्तीकरण के आदेश जारी लर दिए.
इसी मामले में गुरुवार को सुबह 10 बजे बदन सिंह की कोठी पर बुलडोजर चलाया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से बद्दो की कोठी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. यहां पर पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.