ETV Bharat / state

एटीएस ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद में की छापेमारी, पीएफआई के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार - पीएफआई के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

एटीएस की टीम ने शनिवार को एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में छापेमारी की. देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिए एटीएस काम कर रही है. वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4 लोगों को गिरफ्तार
4 लोगों को गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 7:47 PM IST

मेरठ : एटीएस की टीम ने शनिवार को एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में छापेमारी की. देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिए एटीएस काम कर रही है. वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भड़काऊ साहित्य, पेनड्राइव और किताबें बरामद हुई हैं. सभी चारों को गिरफ्तार करके मेरठ के थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.


पीएफआई के स्लीपर सेल वेस्ट यूपी में अलग-अलग जगहों पर लोकेट किए गए हैं. इन्हीं सब की धरपकड़ के लिए एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. शनिवार को एक बार फिर मेरठ में एटीएस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना एटीएस ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद में छापेमारी की कार्रवाई को एक साथ अंजाम दिया. छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने मोहम्मद शादाब अजीज कासमी, मुफ्ती शहजाद, मौलाना साजिद, मोहम्मद इस्लाम कासमी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण

यह भी पढ़ें : 10 दिनों के लिए पीएफआई सदस्य की कस्टडी रिमांड मंजूर

एटीएस के अधिकारियों ने मेरठ के थाना खरखौदा में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, पीएफआई व कुछ अन्य संगठनों द्वारा देश विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं. जिसमें 2047 तक भारत को खंडित करके इस्लामिक राष्ट्र बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है. इस दिशा में पीएफआई भड़काने का काम कर रहा है. साथ ही हिंदुओं को टारगेट करने की भी रणनीति तैयार कर चुका है. इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए एटीएस की टीम ने छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल पूछताछ का दौर जारी है. मेरठ के थाना खरखौदा में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. फिलहाल चार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : विश्व बाजार में रुपये की गिरावट पर मायावती ने जताई चिंता, सरकार को घेरा

मेरठ : एटीएस की टीम ने शनिवार को एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में छापेमारी की. देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिए एटीएस काम कर रही है. वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भड़काऊ साहित्य, पेनड्राइव और किताबें बरामद हुई हैं. सभी चारों को गिरफ्तार करके मेरठ के थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.


पीएफआई के स्लीपर सेल वेस्ट यूपी में अलग-अलग जगहों पर लोकेट किए गए हैं. इन्हीं सब की धरपकड़ के लिए एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. शनिवार को एक बार फिर मेरठ में एटीएस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना एटीएस ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद में छापेमारी की कार्रवाई को एक साथ अंजाम दिया. छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने मोहम्मद शादाब अजीज कासमी, मुफ्ती शहजाद, मौलाना साजिद, मोहम्मद इस्लाम कासमी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण

यह भी पढ़ें : 10 दिनों के लिए पीएफआई सदस्य की कस्टडी रिमांड मंजूर

एटीएस के अधिकारियों ने मेरठ के थाना खरखौदा में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, पीएफआई व कुछ अन्य संगठनों द्वारा देश विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं. जिसमें 2047 तक भारत को खंडित करके इस्लामिक राष्ट्र बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है. इस दिशा में पीएफआई भड़काने का काम कर रहा है. साथ ही हिंदुओं को टारगेट करने की भी रणनीति तैयार कर चुका है. इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए एटीएस की टीम ने छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल पूछताछ का दौर जारी है. मेरठ के थाना खरखौदा में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. फिलहाल चार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : विश्व बाजार में रुपये की गिरावट पर मायावती ने जताई चिंता, सरकार को घेरा

Last Updated : Sep 24, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.