मेरठ: भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न की भी शुरुआत हो गई है. 75 साल पूरे होने की खुशी में मेरठ में सेना के जवानों ने शहीद स्मारक पर अपने अंदाज में बैंड डिस्प्ले किया. चार्जिंग रैम डिविजन के जवानों ने आजादी के महानायकों को नमन किया और उन्हें सैल्यूट किया.
शहीद स्मारक पर जब पाइप बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी तो समूचा प्रांगण भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. म्यूजिकल धुन पर जब सेना के जवानों ने आजादी के महानायकों को नमन किया तो हर ओर बस जय हिंद का उदघोष ही सुनाई दे रहा था. बता दें कि मार्शल म्यूजिक भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है और सत्रवहीं शताब्दी के मराठा एम्पायर के समय से म्यूजिकल मार्शल की धुन सभी को प्रेरित करती रही है. ये स्मारक भारतीय स्वतंत्रता के पहले युद्ध को समर्पित है. पाइप बैंड के जरिए मनमोहक प्रदर्शन से राष्ट्रीय उत्साह के वातावरण को दिखाया गया. इन आयोजनों से भारतीय सेना द्वारा प्रचलित कार्य नैतिकता, संस्कृति और परंपराओं के बारे में स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है.