ETV Bharat / state

एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने वाली मेरठ की बेटियों का होगा सम्मान - Parul Chaudhary won gold

एशियन गेम्स में (Asian Games 2023) पदक जीतने वाली बेटियों को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम (Kailash Prakash Stadium of Meerut) में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 8:16 PM IST

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने दी जानकारी.

मेरठ: चीन के हांगझाऊं में हुए एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का मेरठ में जिला प्रशासन और क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा 16 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा. कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

मेरठ के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक: क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पसीना बहाने वाले बच्चे देश का मान बढ़ा रहे हैं. इस बार मेरठ से 8 खिलाड़ी अलग- अलग गेम्स में प्रतिभाग करने गए थे. जिनमें से खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते हैं. इन खिलाड़ियों ने मेरठ के साथ पूरे देश का मान बढ़ाया है. खिलाड़ियों की देश भर में हौसला अफजाई हो रही है. उनके सम्मान के लिये देश भर में कार्यक्रम किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़े-Asian Games 2023: गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी ने बताया अपनी जीत का खास राज

अन्नु रानी और पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड: बता दें कि जिले के बहादुरपुर गांव की अन्नु रानी ने एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. अन्नु ने 62.92 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, इकलौता गांव के किसान कृष्णपाल सिंह की बेटी पारुल चौधरी ने तो कमाल ही कर दिया था, उन्होंने तो दो 2 मेडल जीते हैं. पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टेपल चेज प्रतियोगिता में सिल्वर और महिलाओं की 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाली किरण बालियान नें शॉट पुट में कांस्य पदक जीता है. जबकि डिस्कस थ्रो में सीमा पुनिया अंतील कांस्य पदक, वंदना कटियार ने हॉकी में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है.

आठ खिलाड़ियों ने लिया था हिस्साः इनके अलावा गरिमा चौधरी, प्रियंका गोस्वामी और विक्रांत बलियान भी एशियन गेम्स में गए थे. लेकिन, वह पदक नहीं जीत पाए. कुल आठ खिलाड़ी इस बार मेरठ के गए थे. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को विजेता खिलाड़ियों से रूबरू कराएंगे. ताकि ये बेटियां उनमें ऊर्जा का संचार कर सकें और जो बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वह भविष्य में अपने अंदर और निखार ला सकें. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करेंगे.


इसे भी पढ़े-रामनगरी में हुई मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत, शारदीय नवरात्र से वसंतिक नवरात्र चलेगा खास अभियान

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने दी जानकारी.

मेरठ: चीन के हांगझाऊं में हुए एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का मेरठ में जिला प्रशासन और क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा 16 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा. कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

मेरठ के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक: क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पसीना बहाने वाले बच्चे देश का मान बढ़ा रहे हैं. इस बार मेरठ से 8 खिलाड़ी अलग- अलग गेम्स में प्रतिभाग करने गए थे. जिनमें से खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते हैं. इन खिलाड़ियों ने मेरठ के साथ पूरे देश का मान बढ़ाया है. खिलाड़ियों की देश भर में हौसला अफजाई हो रही है. उनके सम्मान के लिये देश भर में कार्यक्रम किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़े-Asian Games 2023: गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी ने बताया अपनी जीत का खास राज

अन्नु रानी और पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड: बता दें कि जिले के बहादुरपुर गांव की अन्नु रानी ने एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. अन्नु ने 62.92 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, इकलौता गांव के किसान कृष्णपाल सिंह की बेटी पारुल चौधरी ने तो कमाल ही कर दिया था, उन्होंने तो दो 2 मेडल जीते हैं. पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टेपल चेज प्रतियोगिता में सिल्वर और महिलाओं की 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाली किरण बालियान नें शॉट पुट में कांस्य पदक जीता है. जबकि डिस्कस थ्रो में सीमा पुनिया अंतील कांस्य पदक, वंदना कटियार ने हॉकी में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है.

आठ खिलाड़ियों ने लिया था हिस्साः इनके अलावा गरिमा चौधरी, प्रियंका गोस्वामी और विक्रांत बलियान भी एशियन गेम्स में गए थे. लेकिन, वह पदक नहीं जीत पाए. कुल आठ खिलाड़ी इस बार मेरठ के गए थे. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को विजेता खिलाड़ियों से रूबरू कराएंगे. ताकि ये बेटियां उनमें ऊर्जा का संचार कर सकें और जो बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वह भविष्य में अपने अंदर और निखार ला सकें. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करेंगे.


इसे भी पढ़े-रामनगरी में हुई मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत, शारदीय नवरात्र से वसंतिक नवरात्र चलेगा खास अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.