मेरठः जिले में मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस पशु तस्करों के घर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन पशु तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसमें 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर पहुंचे जिले के एसपी ने ऑपरेशन की कमान संभाली और कई लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: डीआईजी ने एसपी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
पशु तस्करों ने किया पुलिस पर हमला
- घटना मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के लावड कस्बे की है.
- सीखेड़ा गांव में पशु तस्करी की सूचना पर थाना इंचोली की पुलिस दबिश देने पहुंची.
- पुलिस को अंदाजा नहीं था कि पशु तस्कर के घर शादी समारोह है.
- अचानक पहुंची पुलिस को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु तस्कर असलम और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया.
- हिरासत में लिए जाने के कारण लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया.
- हमले के दौरान एक महिला सिपाही और एसएचओ समेत कुल 8 लोगों को गंभीर चोटे आईं.
- सिखेड़ा गांव में पुलिस की पिटाई की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
- खुद एसपी अविनाश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन की कमान संभाली.
- पुलिस ने देर रात तक 26 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें चेयरमैन के सुपुर्द कर दिया गया.
- फिलहाल पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
मुखबिर से पशु तस्कर की सूचना मिली थी. पुलिस टीम छापेमारी करने आई थी और इस दौरान पशु तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल 26 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
-अविनाश कुमार पांडे, एसपी