ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले जाटों की हुंकार, आरक्षण की मांग को लेकर होगी महासभा, नरेश टिकैत भी होंगे शामिल

मेरठ में जाट आरक्षण की मांग को लेकर 24 सितंबर को जाट हुंकार भरने वाले हैं. अखिल भारतीय जाट महासभा के बैनर तले एक ही मंच पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे.

मेरठ से कल उठेगी जाट आरक्षण की मांग
मेरठ से कल उठेगी जाट आरक्षण की मांग
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:31 PM IST

मेरठ से कल उठेगी जाट आरक्षण की मांग

मेरठ: 2024 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इससे ठीक पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जाट संगठन केंद्र में जाटों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं. अखिल भारतीय जाट महासभा 24 सितंबर को मेरठ में जाट सम्मेलन करने वाला है. इसके लिए बड़े पैमाने पर गांव- गांव जाकर जाट समाज के लीडर्स पिछले एक सप्ताह से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रताप चौधरी ने बताया कि जाट समाज को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की बेहद आवश्यकता है. जाट के युवाओं और बच्चों के भविष्य के अस्तित्व से जुड़ा विषय है. जिस पर कहीं कोई मतभेद नहीं है. इस जायज मांग को पश्चिमी यूपी की क्रांतिधरा से उठाने का संकल्प लिया गया है. रविवार को जाटों के इस सम्मेलन में दो हजार से अधिक जाट समाज के प्रतिनिधि जुटने वाले हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शामिल होंगे. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मंच साझा करेंगे और जाटों को आरक्षण देने की मांग उठाएंगे.

प्रताप चौधरी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार अगर इस मार्शल कौम की जरा भी हितैषी है, तो अनदेखी बंद कर देनी चाहिए. अतिशीघ्र जाटों को केंद्र में आरक्षण देने का काम करके साथ होने का अहसास कराना चाहिए. जाट समाज के कुछ विधायक, सांसद वर्तमान सरकार की कठपुतली बनकर बैठे हैं. इन लोगों ने अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा और जाटों के हित में आवाज नहीं उठाई.

राजनैतिक विश्लेषक सादाब रिज़वी कहते हैं कि लोकसभा चुनावों से पहले जाटों का एकजुट होकर केंद्र में आरक्षण की मांग करना कहीं न कहीं सरकार को टेंशन में डाल सकता है. वो भी ऐसे समय में जब बीजेपी को यह बखूवी एहसास है कि पश्चिमी यूपी में उनकी हालत अच्छी नहीं है. लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी के केंद्र बिन्दु मेरठ से जाटों की एकजुटता देखने को मिलने वाली है.

वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि अखिल भारतीय जाट महासभा के द्वारा जो सम्मेलन होने जा रहा है, उसका पूरा समर्थन वे करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी के साथ लगातार गांव-गांव जाकर जाटों को एकजुट करने का काम कर रहे है. इस दौरान रालोद के नेता और कार्यकर्ता जगह जगह न सिर्फ उनका स्वागत कर रहे हैं बल्कि उनके साथ जनसंपर्क भी कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें: यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 275 करोड़ रुपये का प्रावधान, जानिए योगी सरकार का प्लान



यह भी पढ़ें:राजा महेंद्र प्रताप सिंह को मिले भारत रत्न : अखिल भारतीय जाट महासभा

मेरठ से कल उठेगी जाट आरक्षण की मांग

मेरठ: 2024 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इससे ठीक पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जाट संगठन केंद्र में जाटों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं. अखिल भारतीय जाट महासभा 24 सितंबर को मेरठ में जाट सम्मेलन करने वाला है. इसके लिए बड़े पैमाने पर गांव- गांव जाकर जाट समाज के लीडर्स पिछले एक सप्ताह से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रताप चौधरी ने बताया कि जाट समाज को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की बेहद आवश्यकता है. जाट के युवाओं और बच्चों के भविष्य के अस्तित्व से जुड़ा विषय है. जिस पर कहीं कोई मतभेद नहीं है. इस जायज मांग को पश्चिमी यूपी की क्रांतिधरा से उठाने का संकल्प लिया गया है. रविवार को जाटों के इस सम्मेलन में दो हजार से अधिक जाट समाज के प्रतिनिधि जुटने वाले हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शामिल होंगे. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मंच साझा करेंगे और जाटों को आरक्षण देने की मांग उठाएंगे.

प्रताप चौधरी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार अगर इस मार्शल कौम की जरा भी हितैषी है, तो अनदेखी बंद कर देनी चाहिए. अतिशीघ्र जाटों को केंद्र में आरक्षण देने का काम करके साथ होने का अहसास कराना चाहिए. जाट समाज के कुछ विधायक, सांसद वर्तमान सरकार की कठपुतली बनकर बैठे हैं. इन लोगों ने अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा और जाटों के हित में आवाज नहीं उठाई.

राजनैतिक विश्लेषक सादाब रिज़वी कहते हैं कि लोकसभा चुनावों से पहले जाटों का एकजुट होकर केंद्र में आरक्षण की मांग करना कहीं न कहीं सरकार को टेंशन में डाल सकता है. वो भी ऐसे समय में जब बीजेपी को यह बखूवी एहसास है कि पश्चिमी यूपी में उनकी हालत अच्छी नहीं है. लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी के केंद्र बिन्दु मेरठ से जाटों की एकजुटता देखने को मिलने वाली है.

वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि अखिल भारतीय जाट महासभा के द्वारा जो सम्मेलन होने जा रहा है, उसका पूरा समर्थन वे करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी के साथ लगातार गांव-गांव जाकर जाटों को एकजुट करने का काम कर रहे है. इस दौरान रालोद के नेता और कार्यकर्ता जगह जगह न सिर्फ उनका स्वागत कर रहे हैं बल्कि उनके साथ जनसंपर्क भी कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें: यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 275 करोड़ रुपये का प्रावधान, जानिए योगी सरकार का प्लान



यह भी पढ़ें:राजा महेंद्र प्रताप सिंह को मिले भारत रत्न : अखिल भारतीय जाट महासभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.