मेरठ: ढाई लाख के इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी को न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त किए जाने के बाद बुधवार को मेरठ जिलाधिकारी के. बालाजी ने जमीन पर सरकारी कब्जे का बोर्ड भी लगवा दिया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों को बताया गया कि अपराधी बदन सिंह बद्दो काफी समय से फरार चल रहा है. इस पर मेरठ के कई थानों में अलग-अलग धाराओं के मुकदमे भी चल रहे हैं. इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें : घर में घुसकर ताबतोड़ फायरिंग, महिला की मौत कई घायल
क्या है मामला
न्यायालय के आदेश पर थाना टीपी नगर क्षेत्र में ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी की कुर्की कर पुलिस ने इसे ध्वस्त करा दिया था. अब प्रशासन ने उस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर जमीन को जब्त कर लिया है. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
यह भी पढ़ें : मेरठ हॉरर किलिंगः बहन के पति की चाकुओं से गोदकर हत्या
अब तक है फरार
इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी धरपकड़ के लिए मेरठ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है लेकिन पुलिस अब तक यह भी पता नहीं कर पाई है कि बदन सिंह देश में ही कहीं छुपा है या विदेश फरार हो गया है. इस बारे में मेरठ पुलिस का कहना है कि उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.