मथुराः जनपद के छाता तहसील में 2 फरवरी को अधिवक्ता के साथ ढाबा मालिक की मारपीट के मामले में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस लाइन के गेट पर ताला बंद कर दिया. अधिवक्ताओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
फरवरी को छाता तहसील में अधिवक्ता के साथ ढाबा मालिक की, खाना खाने के दौरान कहासुनी हो गई थी. कहासुनी इतनी बढ़ गई की दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. अधिवक्ता ने ढाबा मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन ढाबा मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इससे नाराज सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस लाइन के गेट पर ताला लगा दिया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: कफील खान पर लगी रासुका, जमानत खारिज
अधिवक्ता रमेश चंद ने बताया छाता तहसील में अधिवक्ता के साथ 2 फरवरी को मारपीट की गई. आरोपियों के खिलाफ छाता कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन छाता प्रभारी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. जिसको लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन अधिवक्ताओं द्वारा किया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं ने अपने साथी के साथ हुई मारपीट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. बाद में समझा-बुझाकर अधिवक्ताओं को शांत करा दिया गया. वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए छाता कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं.