ETV Bharat / state

शूटिंग के लिए मेरठ पहुंचे अभिनेता लोकेश तिलकधारी, इस फिल्म में आएंगे नजर, देखें वीडियो - Actor Lokesh Tilakdhari latest interview

मेरठ में आजकल हिंदी फिल्म 'कोर्ट कचहरी' की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में अभिनेता लोकेश तिलकधारी विलेन का रोल निभा रहे हैं. ईटीवी भारत ने फिल्म अभिनेता लोकेश तिलकधारी से खास बातचीत की.

etv bharat
अभिनेता लोकेश तिलकधारी का इंटरव्यू
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 1:12 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ में आजकल हिंदी फिल्म 'कोर्ट कचहरी' की शूटिंग चल रही है. फिल्म के कलाकार भी यहां डेरा डाले हुए हैं. जून यानी इस माह के आखिरी सप्ताह तक यहां इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर होनी है. इस फिल्म में उत्तर भारत के कलाकारों को मौका दिया गया है. ईटीवी भारत ने फिल्म अभिनेता लोकेश तिलकधारी से बातचीत की. इस फिल्म की शूटिंग से वे बेहद खुश हैं.

बातचीत के दौरान अभिनेता लोकेश तिलकधारी कहते हैं कि मुम्बई मायानगरी में देशभर से लोग काम करने जाते हैं. वे कहते हैं कि सीएम योगी ने जो फिल्म इंडस्ट्री बनाने का निर्णय लिया है, उससे यहां भी रौनक रहेगी. लोगों को काम मिलेगा. वे कहते हैं कि यहां फिल्म सिटी स्थापित होने के बाद यहां लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा.

यूपी के मुरादाबाद जनपद के मूल निवासी अभिनेता लोकेश तिलकधारी बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. साथ ही, टीवी पर भी कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. उनकी प्रमुख फिल्म 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' है. इसमें बॉबी देओल के साथ उन्होंने काम किया है. इसके बाद उन्होंने 'यमला पगला दीवाना' पार्ट वन और पार्ट टू में भी काम किया है. फिल्म चार दिन की चांदनी, दबंग 2, जिला गाजियाबाद, भैयाजी सुपरहिट, देशी कट्टे, जातिवाद, चूड़ा एक प्रथा, घायल रिटर्न्स में भी महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं.

अभिनेता लोकेश तिलकधारी का इंटरव्यू

यह भी पढ़ें: मेरठ वालों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा

इसके अलावा कई प्रसिद्ध सीरियल्स में भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे चुके हैं. हाल ही में टीवी धारावाही नागिन में लोकेश विलेन का रोल कर रहे हैं. मेरठ में 'कोर्ट कचहरी' फिल्म में वे विलेन के किरदार में हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना कहते हैं कि प्रदेश में अब शूटिंग भी हो रही हैं. जब किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो तमाम तरह की परमिशन की जरूरत पड़ती है. परमिशन में दिक्कतें न आए और सरकारी लोकेशन है तो उसमें और थोड़ी छूट दी जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: यूपी के मेरठ में आजकल हिंदी फिल्म 'कोर्ट कचहरी' की शूटिंग चल रही है. फिल्म के कलाकार भी यहां डेरा डाले हुए हैं. जून यानी इस माह के आखिरी सप्ताह तक यहां इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर होनी है. इस फिल्म में उत्तर भारत के कलाकारों को मौका दिया गया है. ईटीवी भारत ने फिल्म अभिनेता लोकेश तिलकधारी से बातचीत की. इस फिल्म की शूटिंग से वे बेहद खुश हैं.

बातचीत के दौरान अभिनेता लोकेश तिलकधारी कहते हैं कि मुम्बई मायानगरी में देशभर से लोग काम करने जाते हैं. वे कहते हैं कि सीएम योगी ने जो फिल्म इंडस्ट्री बनाने का निर्णय लिया है, उससे यहां भी रौनक रहेगी. लोगों को काम मिलेगा. वे कहते हैं कि यहां फिल्म सिटी स्थापित होने के बाद यहां लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा.

यूपी के मुरादाबाद जनपद के मूल निवासी अभिनेता लोकेश तिलकधारी बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. साथ ही, टीवी पर भी कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. उनकी प्रमुख फिल्म 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' है. इसमें बॉबी देओल के साथ उन्होंने काम किया है. इसके बाद उन्होंने 'यमला पगला दीवाना' पार्ट वन और पार्ट टू में भी काम किया है. फिल्म चार दिन की चांदनी, दबंग 2, जिला गाजियाबाद, भैयाजी सुपरहिट, देशी कट्टे, जातिवाद, चूड़ा एक प्रथा, घायल रिटर्न्स में भी महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं.

अभिनेता लोकेश तिलकधारी का इंटरव्यू

यह भी पढ़ें: मेरठ वालों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा

इसके अलावा कई प्रसिद्ध सीरियल्स में भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे चुके हैं. हाल ही में टीवी धारावाही नागिन में लोकेश विलेन का रोल कर रहे हैं. मेरठ में 'कोर्ट कचहरी' फिल्म में वे विलेन के किरदार में हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना कहते हैं कि प्रदेश में अब शूटिंग भी हो रही हैं. जब किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो तमाम तरह की परमिशन की जरूरत पड़ती है. परमिशन में दिक्कतें न आए और सरकारी लोकेशन है तो उसमें और थोड़ी छूट दी जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 16, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.