ETV Bharat / state

मेरठ में सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार - मेरठ में सेना भर्ती

यूपी के मेरठ जिले में सेना भर्ती के नाम पर कई युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया था. पुलिस ने ठगी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके फरार दो अन्य साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

मेरठ में सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी
मेरठ में सेना भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:54 AM IST

मेरठ : आर्मी इंटेलीजेंस और थाना सदर बाजार पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है. पुलिस ने इंटेलीजेंस के इनपुट पर गिरोह के मुख्य सरगना रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके कई साथी भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए अभियुक्त के पास से लैपटॉप, फर्जी जॉइनिंग लेटर, आधार कार्ड, सेना में भर्ती सबंधी दस्तावेजों के साथ मुहरें भी बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों से न सिर्फ लाखों रुपये की ठगी कर चुका है, बल्कि फर्जी जॉइनिंग भी दे देता था.

जानकारी देते एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह

जानिए पूरा मामला

मुजफ्फनगर निवासी रवि और उसके साथी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपने झांसे में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे थे. अलीगढ़ निवासी विपिन चौधरी ने बताया कि रवि, कमल और सतपाल ने उनके परिवार के चार युवकों को सेना में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 4-4 लाख रुपये ठग लिये, जबकि सौदा 6-6 लाख रुपये में किया गया था. ठगों ने युवकों को तीन महीने तक मेरठ में किराए के मकान में भी रखा. लेकिन जब आरोपियों से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद पीड़ित युवकों ने जॉइनिंग लेटर आदि की जांच कराई तो उनके होश उड़ गए. सेना में भर्ती के नाम पर उन्हें फर्जी दस्तावेज थमा दिए गए.

meerut news
आर्मी इंटेलीजेंस और थाना सदर बाजार पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़
मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
पीड़ित युवकों ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सेना में भर्ती के नाम पर हुई ठगी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी रवि के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है.
meerut news
सेना भर्ती के नाम पर कई युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है.
पुलिस कर रही जांच
थाना सदर बाजार में तहरीर पीड़ित ने देकर बताया था कि रवि ने आर्मी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती कराने के नाम पर 4-4 लाख रुपये ठग लिये हैं. सूचना पर जांच की गई तो उनके साथ ठगी होने की पुष्टि हुई है. रवि, कमल और सतपाल आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगने का काम करते हैं. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कमल और सतपाल दोनों फरार हैं.



एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रवि मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवकों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूल लेता था. रवि के कब्जे लैपटॉप, मोबाइल और सेना से संबधित दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है. फरार हुए कमल और सतपाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

मेरठ : आर्मी इंटेलीजेंस और थाना सदर बाजार पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है. पुलिस ने इंटेलीजेंस के इनपुट पर गिरोह के मुख्य सरगना रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके कई साथी भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए अभियुक्त के पास से लैपटॉप, फर्जी जॉइनिंग लेटर, आधार कार्ड, सेना में भर्ती सबंधी दस्तावेजों के साथ मुहरें भी बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों से न सिर्फ लाखों रुपये की ठगी कर चुका है, बल्कि फर्जी जॉइनिंग भी दे देता था.

जानकारी देते एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह

जानिए पूरा मामला

मुजफ्फनगर निवासी रवि और उसके साथी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपने झांसे में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे थे. अलीगढ़ निवासी विपिन चौधरी ने बताया कि रवि, कमल और सतपाल ने उनके परिवार के चार युवकों को सेना में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 4-4 लाख रुपये ठग लिये, जबकि सौदा 6-6 लाख रुपये में किया गया था. ठगों ने युवकों को तीन महीने तक मेरठ में किराए के मकान में भी रखा. लेकिन जब आरोपियों से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद पीड़ित युवकों ने जॉइनिंग लेटर आदि की जांच कराई तो उनके होश उड़ गए. सेना में भर्ती के नाम पर उन्हें फर्जी दस्तावेज थमा दिए गए.

meerut news
आर्मी इंटेलीजेंस और थाना सदर बाजार पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़
मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
पीड़ित युवकों ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सेना में भर्ती के नाम पर हुई ठगी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी रवि के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है.
meerut news
सेना भर्ती के नाम पर कई युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है.
पुलिस कर रही जांच
थाना सदर बाजार में तहरीर पीड़ित ने देकर बताया था कि रवि ने आर्मी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती कराने के नाम पर 4-4 लाख रुपये ठग लिये हैं. सूचना पर जांच की गई तो उनके साथ ठगी होने की पुष्टि हुई है. रवि, कमल और सतपाल आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगने का काम करते हैं. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कमल और सतपाल दोनों फरार हैं.



एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रवि मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवकों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूल लेता था. रवि के कब्जे लैपटॉप, मोबाइल और सेना से संबधित दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है. फरार हुए कमल और सतपाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.