ETV Bharat / state

मेरठ: क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदा गया 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं - meerut wheat purchase

मेरठ जिले के 40 क्रय केंद्रों पर किसानों से 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. इसके साथ ही किसानों की परेशानी दूर करने के लिए सभी क्रय केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मेरठ में गेहूं क्रय केन्द्रों पर 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं का क्रय
मेरठ में गेहूं क्रय केन्द्रों पर 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं का क्रय
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:13 AM IST

मेरठ: जिले में किसानों से गेहूं खरीदने का काम काफी तेजी से चल रहा है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में संचालित 40 गेहूं क्रय केंद्रों पर अब तक 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे किसानों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है और वह इस व्यवस्था से काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री ने खोली पोल, पत्र लिखकर सीएम योगी से लगाई गुहार

40 क्रय केंद्र बनाए गए

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 40 गेहूं क्रय केंद्न बनाये गये हैं. जिसमें एफसीआई के 3, खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 15, यूपीएसएस के 9 और मंडी समिति लोहियानगर का 1 क्रय केंद्र है. उन्होंने बताया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं का क्रय 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जा रहा है.

किसानों के बैंक खातों में भेजी जा रही धनराशि

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से गेहूं क्रय की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातो में भेजी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक गेहूं क्रय किया जा रहा है. ऐसे में कोई किसान अगर गेहूं क्रय केंद्र पर समय समाप्ति के समय आता है तो उसका गेहूं क्रय करने के बाद ही क्रय केंद्र बंद कराया जायेगा.

मेरठ: जिले में किसानों से गेहूं खरीदने का काम काफी तेजी से चल रहा है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में संचालित 40 गेहूं क्रय केंद्रों पर अब तक 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे किसानों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है और वह इस व्यवस्था से काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री ने खोली पोल, पत्र लिखकर सीएम योगी से लगाई गुहार

40 क्रय केंद्र बनाए गए

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 40 गेहूं क्रय केंद्न बनाये गये हैं. जिसमें एफसीआई के 3, खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 15, यूपीएसएस के 9 और मंडी समिति लोहियानगर का 1 क्रय केंद्र है. उन्होंने बताया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं का क्रय 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जा रहा है.

किसानों के बैंक खातों में भेजी जा रही धनराशि

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से गेहूं क्रय की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातो में भेजी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक गेहूं क्रय किया जा रहा है. ऐसे में कोई किसान अगर गेहूं क्रय केंद्र पर समय समाप्ति के समय आता है तो उसका गेहूं क्रय करने के बाद ही क्रय केंद्र बंद कराया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.