मेरठ: मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. 65 वर्षीय इस मरीज की मौत की पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने की है. मेरठ जिले में अब मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. मेरठ के एक अन्य युवक की मौत इलाज के दौरान दिल्ली में होना बताया जा रहा है, हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह ईश्वरपुरी फूलमंडी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हुई. इस मरीज को 11 मई को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मरीज को भर्ती करते समय सांस और निमोनिया आदि की शिकायत थी. सैंपल जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वार्ड में इलाज किया जा रहा था. जिले में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिले में अब तक 274 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में कोरोना से पांचवीं मौत, मरने के बाद आई रिपोर्ट
इसके अलावा मेरठ शहर के अहमद नगर निवासी एक युवक की भी कोरोना से मौत की सूचना मिल रही है. इस युवक की मौत दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान होना बतायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.