ETV Bharat / state

मेरठ में डॉक्टर और पुलिसकर्मी सहित 61 कोरोना पॉजिटिव मिले - meerut corona update

यूपी के मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में 61 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए संक्रमितों में पुलिस, डॉक्टर और सार मिशन आश्रम के दो साधु भी शामिल हैं.

जिला अस्पताल.
जिला अस्पताल.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:42 PM IST

मेरठ: जनपद में कोरोना संक्रमण का असर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों में मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर, 4 पुलिसकर्मी और 2 हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं.


सीएमओ डॉ. राजकुमार द्वारा जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 2573 सैंपल टेस्ट किए गए थे. इसमें से 61 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2669 हो गई है. नए मरीजों में मेडिकल कॉलेज का एक सीनियर डॉक्टर और दो जूनियर डॉक्टर शामिल हैं. इनके संक्रमित मिलने से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा है. इससे पहले मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहीं 2 स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव निकल चुकी हैं.

वहीं नए संक्रमितों की सूची में पुलिस विभाग का एक दरोगा और तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जबकि नंगली साहिब के सार मिशन आश्रम के दो साधुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले भी इसी आश्रम के दो साधुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी थी. दो हेल्थ केयर वर्कर और दो ज्वैलर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मरीजों में 21 महिलाएं शामिल हैं. सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.


अब तक 2168 मरीज किए गए डिस्चार्ज

जिले में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2168 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. कोरोना संक्रमित 99 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इस समय जिले में 402 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से 40 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. सीएमओ के अनुसार अब तक 119049 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 116260 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मेरठ: जनपद में कोरोना संक्रमण का असर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों में मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर, 4 पुलिसकर्मी और 2 हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं.


सीएमओ डॉ. राजकुमार द्वारा जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 2573 सैंपल टेस्ट किए गए थे. इसमें से 61 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2669 हो गई है. नए मरीजों में मेडिकल कॉलेज का एक सीनियर डॉक्टर और दो जूनियर डॉक्टर शामिल हैं. इनके संक्रमित मिलने से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा है. इससे पहले मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहीं 2 स्टाफ नर्स भी कोरोना पॉजिटिव निकल चुकी हैं.

वहीं नए संक्रमितों की सूची में पुलिस विभाग का एक दरोगा और तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जबकि नंगली साहिब के सार मिशन आश्रम के दो साधुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले भी इसी आश्रम के दो साधुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी थी. दो हेल्थ केयर वर्कर और दो ज्वैलर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मरीजों में 21 महिलाएं शामिल हैं. सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.


अब तक 2168 मरीज किए गए डिस्चार्ज

जिले में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2168 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. कोरोना संक्रमित 99 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इस समय जिले में 402 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से 40 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. सीएमओ के अनुसार अब तक 119049 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 116260 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.