आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री और आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह सोमवार दोपहर आगरा पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन, पर्यटन अधिकारियों के साथ ताजमहल के 800 मीटर दूर शिल्पग्राम के पास निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम का निरीक्षण किया. म्यूजियम में दरारें देखकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों से पूछा और निर्देश दिए. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं. इसके साथ ही पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अब छह माह में ये म्यूजियम बनकर तैयार हो जाना चाहिए. जिससे म्यूजियम के अन्य काम शुरू कराए जा सके. कहा कि इस साल नवंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करना चाह रहे हैं. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पचनदा से गोवर्धन तक पर्यटन सर्किट बनेगा. जिसमें मिनी क्रूज चलेंगे.
कैबिनेट पर्यटन मंत्री व प्रभारी जयवीर सिंह एक दिन के दौरे पर सोमवार दोपहर आगरा पहुंचे. वे विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा से पहले ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी गेट से 800 मीटर दूर शिल्पग्राम के पास निर्माणाधीन शिवाजी म्यूजियम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने शिवाजी म्यूजियम के निरीक्षण किया. अधिकारियों से पूछा कि म्यूजियम का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जाएगा. इस पर अधिकारियों ने एक साल का समय मांगा. मगर, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहता कि इसका निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा करें. क्योंकि इसके बाद कुछ महीने म्यूजियम का काम करने में लग जाएंगे. नवंबर में सीएम इसका उद्घाटन करना चाहते हैं.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों से आगरा में किए गए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने आगरा में नए प्रोजेक्ट को चर्चा की. समीक्षा बैठक के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा में निर्माणाधीन शिवाजी म्यूजियम अब जल्द ही पूरा होगा. इसके बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिए तमाम योजनाएं बनाईं जा रही है. सरकार का पूरा जोर ईको फ्रेंडली पर्यटन पर है. इसके लिए पचनदा से गोवर्धन तक पर्यटन सर्किट बनाया जाएगा. जिससे आगरा में पर्यटन को बढावा मिलेगा. योजना है कि पचनदा से गोर्वधन तक क्रूज या मिनी क्रूज चलें. इसके मुताबिक, यमुना में पानी का प्रवाह किया जाए.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने निरीक्षण के दौरान म्यूजियम की दीवारों में दरारें देखीं तो ठहर गए. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि दीवारों में ये दरारें कैसे आईं ? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इस पर राजकीय निर्माण निगम से जुड़े अधिकारियों ने पर्यटन मंत्री को बताया कि म्यूजियम का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट कंपनी कर रही है. निर्माण कार्य में जो भी खामियां आईं हैं, इसकी जिम्मेदारी कंपनी की है. निर्माणकार्य में जो दरारें और अन्य लापरवाही सामने आई हैं. इसके लिए एकंपनी को नोटिस जारी किए गए हैं. साथ ही आईआईटी की टीम भी इस काम को देख कर गई है. म्यूजियम की दरारें जल्द भरवाई जाएंगी.