मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार देर शाम जारी हेल्थ रिपोर्ट में 56 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए मरीजों में एक मीडियाकर्मी भी शामिल है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1350 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी 3738 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी द्वारा जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 56 नए कारोना पॉजिटिव मिले. इनमें नोएडा में कार्यरत एक मीडियाकर्मी और उसके पिता भी शामिल हैं. यह मीडियाकर्मी अपने परिवार के साथ मोदीपुरम की पुष्पविहार कालोनी में रहता है. शताब्दी नगर में रहने वाला एक सरकारी शिक्षक और सुशांत सिटी में रहने वाली एक शिक्षिका की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा दो पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से एक गाजियाबाद में हेड कांस्टेबल है, वह यहां थाना कंकरखेड़ा परिसर में रहता है. दूसरा पुलिस कर्मी थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की न्यू सैनिक विहार कालोनी में रहता है.
मेडिकल स्टोर संचालक भी कोरोना पॉजिटिव
पल्हैड़ा गांव में एक मेडिकल स्टोर संचालक भी कोरोना पॉजिटिव आया है. इस मेडिकल स्टोर संचालक की चेन लंबी होने की संभावना जताई जा रही है. एक रिटायर्ड फौजी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. नगर पंचायत हस्तिनापुर का एक फील्ड आफिसर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. थापरनगर के रहने वाले दो ज्वैलर्स भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सतवई गांव का रहने वाला एक 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, यह व्यक्ति एक कौशल केंद्र का ट्रेनर बताया गया है.
1415 टीमों ने घर घर जाकर किया सर्वे
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि गुरुवार को कालियागढ़ी जागृति विहार निवासी कोरोना संक्रमित एक 50 वर्षीया महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि कोरोना को मात देने वाले 25 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की 1415 टीमों ने घर घर जाकर सर्वे किया. इस दौरान 82243 घरों को कवर किया गया. सर्वे के दौरान 677 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.